सलमान खान की फिल्म से बॉलीवुड इंडस्ट्री में कदम रखने वाली एक्ट्रेस जरीन खान इन दिनों सुर्खियों में हैं। हाल ही में उन्हें जिम के बाहर स्पॉट किया गया, जिसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है। इस वीडियो में एक्ट्रेस जिम आउटफिट में नजर आईं, लेकिन उनका ये अंदाज फैंस को पसंद नहीं आया और सोशल मीडिया वह फैट शेमिंग का शिकार हो गईं।
इस वीडियो में जरीन जिम से बाहर निकलते हुए दिखाई दे रही हैं। एक्ट्रेस ने व्हाइट टीशर्ट के साथ प्रिंटेड पैंट पहना हुआ है, इस दौरान उन्होंने मुस्कुराते हुए पैपराजी को पोज भी दिए। अब सोशल मीडिया पर एक यूजर ने उनके बढ़े वजन का मजाक उड़ाते हुए लिखा, ‘अरे कितनी मोटी हो गई हो’।
View this post on Instagram
तो वहीं दूसरे ने लिखा,’मुझे लगा डॉली बिंद्रा का अपडेटेड वर्जन है, पर ये तो जरीन खान हैं’। ऐसे ही कई लोगों ने इस वीडियो पर अपने रिएक्शन दिए हैं।बता दें, जरीन खान को फिल्म इंडस्ट्री में 13 साल हो चुके हैं।
सलमान खान के साथ उनकी पहली फिल्म ‘वीर’ बॉक्स ऑफिस पर तो नहीं चली थी, लेकिन अपनी खूबसूरती की वजह से इन्हें लोग कटरीना कैफ से कंपेयर करते हैं। लोगों का कहना था की जरीन, कटरीना कैफ की तरह दिखती हैं। हालांकि जरीन फिलहाल फिल्मों से दूरी बनाए हुए हैं लेकिन सोशल मीडिया पर वह काफी एक्टिव हैं।