बॉलिवुड इंडस्ट्री मैं एक से एक सुंदर अभिनेत्रियां हैं जो कि अपनी अदाओं से लोगों के दिलों पर राज करती है और अपनी सुंदरता और ग्लैमरस ब्यूटी से लोगों का मन मोह लेती है । उनमें से ही उस लिस्ट में एक नाम में योगिता बाली भी है जो बेशक अभी फिल्म इंडस्ट्री से दूर है लेकिन उन्होंने भी अपने टाइम पर बहुत ही सुपरहिट फिल्में की थी और खुद का बहुत नाम कमाया था और लोगों के बहुत फैन फॉलोइंग भी काम आई थी ।
उनका आज जन्मदिन है वह आज बना रही है । 13 अगस्त 1952 को मुंबई में जन्मी योगिता बाली अभिनेता जसवंत और हर्षदीप कौर की बेटी हैं । योगिता बाली ने अपने समय में बहुत नाम कमाया उनका ताल्लुक फिल्मी दुनिया से बहुत था इसलिए वह फिल्मों की और
उन्होंने अपनी पहली फिल्म की तरफ कदम रखा था उसका नाम था परवान जो कि सन 1971 में आई थी । उन्होंने इस फिल्म से भी बहुत अच्छी रेटिंग ली थी और बहुत नाम कमाया था उन्होंने इस फिल्म से वोटों के दिलों पर राज किया और अपनी सुंदरता और ब्यूटी को हमेशा कायम रखा ।
अगर हम अब योगिता बाली की पर्सनल लाइफ के बारे में बात करें तो वह किशोर कुमार की तीसरी पत्नी थी लेकिन आज वह मिथुन चक्रवर्ती की पत्नी है । योगिता बाली की निजी जिंदगी में भी बहुत दिलचस्पी थी और बहुत ही फिल्मी जिंदगी थी योगिता बाली की । तो आइए आज हम इस आर्टिकल में आपको योगिता बाली की फिल्मी निजी दुनिया के बारे में बताएंगे । आज हम योगिता बाली की लव लाइफ के बारे में बताएंगे जो कि बहुत दिलचस्प और फिल्मी थी ।
हम सबसे पहले बात करती है किशोर कुमार जो कि जब फिल्म में जगत के सबसे बड़े मशहूर गायक कलाकार थे और इनको पहले ही नहीं बल्कि आज भी पीढ़ी भी अच्छे से जानती है इन्होंने अपनी गायकी से उस दुनिया में बहुत नाम कमाया और उनकी फैन पोलिंग भी अच्छी है । इन के गाने अक्सर सभी लोग पसंद करते हैं ।
किशोर कुमार के चार शादियां हुई थी उसमें से जो तीसरी शादी थी वह योगिता बाली के साथ हुई थी । योगिता बाली किशोर कुमार की तीसरी पत्नी थी । किशोर कुमार की दूसरी पत्नी का निधन हो गया था जिसका नाम था मधुबाला उस समय किशोर कुमार की एक मूवी रिलीज होने वाली थी योगिता बाली के साथ जिसका नाम था जमुना का तीर ।
जब मधुबाला का निधन हुआ था किशोर कुमार बहुत अकेले पड़ गए थे अपनी जिंदगी में ।उस समय जमुना के तीर मूवी रिलीज तो नहीं हुई थी लेकिन योगिता बाली और किशोर कुमार के बीच की नज़दीकियां बढ़ गई थी । वो दोनो एक दूसरे के पास आने लग गए थे ।उसके बाद 1976 में किशोर कुमार और योगिता बाली ने एक दूसरे से शादी कर ली और उन्होंने शादी अपने परिवार के खिलाफ जाकर की । इनका रिश्ता ज्यादा लंबा नहीं चला इन परिसर से 2 साल चला और फिर यह दोनों अलग हो गए ।
अब बात करते हैं मिथुन चक्रवर्ती की यह पता चला है कि योगिता बाली की जिंदगी में मिथुन चक्रवर्ती की एंट्री तब हुई थी जब किशोर कुमार और योगिता बाली दूसरे के साथ क्यों शादीशुदा थे और यह पता चला है कि योगिता बाली ने किशोर कुमार को मिथुन चक्रवर्ती के कारण ही छोड़ा था और इसलिए ही किशोर कुमार और योगिता बाली दोनों अलग हो गए थे ।