गुजरात विधानसभा चुनाव में इस बार टीम इंडिया के ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा की पत्नी रिवाबा भी अपनी किस्मत आजमा रही हैं. बीजेपी ने उन्हें जामनगर नॉर्थ से उम्मीदवार बनाया है. सोमवार को रिवाबा अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ पर्चा दाखिल करने पहुंची और नामांकन किया.
BJP के कार्यक्रम में पति संग पहुंचीं
पत्नी रिवाबा के पर्चा दाखिल करने से पहले रविंद्र जडेजा ने लोगों से उनका समर्थन करने की अपील की. उन्होंने एक वीडियो पोस्ट कर जामनगर वासियों से अपनी पत्नी के लिए समर्थन मांगा. वीडियो संदेश में जडेजा ने कहा, ‘मेरे प्यारे जामनगरवासियों और सभी क्रिकेट फैन्स. जैसा कि आप सभी जानते हैं कि यहां गुजरात विधानसभा चुनाव टी20 क्रिकेट की तरह तेजी से आगे बढ़ रहा है. बीजेपी ने मेरी पत्नी रिवाबा को उम्मीदवार बनाया है. इसलिए यह आपकी जिम्मेदारी है कि जीत का माहौल बनाया जाए.
नामांकन से पहले रिवाबा अपने पति रविंद्र जडेजा के साथ जामनगर में भारतीय जनता पार्टी के एक कार्यक्रम में पहुंची. इस कार्यक्रम का आयोजन चुनावी तैयारियों को देखते हुए किया गया था. नामांकन से पहले यहां काफी तादाद में लोग इकट्ठा हो गए थे. इस कार्यक्रम में शिरकत करने के बाद ही रिवाबा नामांकन दाखिल करने पहुंचीं.
करणी सेना का हिस्सा रह चुकी हैं रिवाबा
बता दें कि रिवाबा को इस चुनाव में टिकट मिलने की चर्चा काफी पहले से थी. वे अक्सर जामनगर के भाजपा से जुड़े राजनीतिक कार्यक्रमों में देखी जाती रही हैं. वह सौराष्ट्र करणी क्षत्रिय सेना की अध्यक्ष भी रह चुकी हैं. हाल ही में रिवाबा जामनगर के भाजपा विधायक ने श्रीमद् भागवत सप्ताह का आयोजन किया था, जिसके आखिरी दिन रिवावा दर्शन करने पहुंचीं थीं. इस दौरान जब उनसे पूछा गया था कि क्या आप आगामी विधानसभा चुनाव लड़ेंगी? इस पर उन्होंने कहा था कि अगर प्रधानमंत्री और बीजेपी के नेता उन पर भरोसा रखकर उन्हें कोई जिम्मेदारी सौपेंगे तो वे उसे जरूर निभाएंगी.
रिवाबा के खिलाफ उतरेंगी जडेजा की बहन?
रिवाबा का जामनगर से खास नाता है, ऐसा इसलिए क्योंकि उनका ज्यादातर समय राजकोट और जामनगर में ही बीता है. जडेजा की बहन नयनाबा जडेजा फिलहाल जामनगर में महिला कांग्रेस अध्यक्ष हैं. ऐसे में अलग-अलग राजनीतिक पार्टियों में शामिल होने के चलते ननद-भाभी (रिवाबा और नयनाबा) के बीच नोकझोंक की बात भी सामने आती रहती हैं. सितंबर 2021 में दोनों के बीच मास्क न पहनने को लेकर राजनीतिक जंग छिड़ गई थी. नयनाबा जडेजा के रिवाबा के खिलाफ विधानसभा चुनाव लड़ने की अटकलें भी हैं