नई दिल्ली, जेएनएन। Nargis Fakhri recalls being too authentic and honest in Bollywood: रणबीर कपूर जैसे सुपरस्टार और इम्तियाज अली जैसे मंझे हुए डायरेक्टर के साथ अपने करियर की शुरुआत करने वाली एक्ट्रेस नरगिस फाखरी काफी समय से बॉलीवुड से नदारद हैं। एक्ट्रेस ने रणबीर के अलावा जॉन अब्राहम, वरुण धवन और अक्षय कुमार जैसे कई बड़े स्टार्स के साथ भी काम किया है। अब अचानक उनका एक नया इंटरव्यू सामने आया है, जिसमें नरगिस ने फिल्मी दुनिया के काले चेहरे का सच बताया है।
नरगिस को ईमानदारी पड़ी भारी
नरिगस फाखरी ने मैग्जीन मसाला के साथ बातचीत में बताया कि जब वह बॉलीवुड में नई थीं तो अपनी फीलिंग्स को लेकर वह बेहद ईमानदार थीं और मन होता था वहीं बाहर होता था। उन्हें फिल्मी दुनिया की पैंतरेबाजी के ना ही पता था और ना ही वह इन्हें समझती थीं, लेकिन जब उन्होंने इंडस्ट्री में एंट्री की तो उनसे कहा गया कि उनका इतना ज्यादा ईमानदार होना ठीक नहीं है। मुझे उन लोगों से भी बात करनी होगी जिनके साथ मैं कम्फर्टेबल नहीं थी, मुझे गेम फेस रखने की सलाह दी गई, जो मैं नहीं कर सकती थी, मुझे इमैच्योर तक कहा गया। नरगिस फाखरी ने यह भी कहा कि अब वह समझती हैं कि लोगों के तीन चेहरे होते हैं। एक बिजनेस फेस, एक क्रिएटिव फेस और एक पर्सनल फेस।
नरगिस ने आगे बताया कि उन्होंने बॉलीवुड में लगातार 8 साल काम किया और इस बीच उनके पास अपने परिवार के लिए भी समय नहीं था। स्ट्रेस की वजह से वह बीमार रहने लगीं। लगातार हेल्थ इश्यू के कारण उन्हें लगने लगा कि क्या वह डिप्रेशन में हैं। मैं नाखुश थी और खुद से सवाल करती थी कि मैं यहां पर क्यों हूं।
इस मानसिक बीमारी से खुद को निकालने में नरगिस फाखरी को दो सालों का वक्त लग गया। एक्ट्रेस ने बताया कि वह काम से ब्रेक लेकर दो सालों के लिए अमेरिका चली गईं। जहां उन्होंने खुद की हालत में सुधार लाने के लिए विपश्यना मेडिटेशन किया और उपवास भी रखा।
फिल्म रॉकस्टार से डेब्यू करने वाली नरगिस मैं तेरा हीरो, मद्रास कैफे, हाउसफुल 3 जैसी कुछ फिल्मों में काम कर चुकी हैं। फिल्म स्पाई से उन्होंने हॉलीवुड डेब्यू भी किया है। अब एक्ट्रेस बॉलीवुड में कमबैक करने की तैयारी कर रही हैं।