शादियों का सीजन चल रहा है। बॉलीवु़ड इंडस्ट्री में भी इन दिनों बहुत से सेलेब्स शादी के बंधन में बंधे हैं। पिछले दिनों काजल अग्रवाल, नेहा कक्कर, आदित्य नारायण और नीति टेलर जैसे सेलिब्रिटीज ने शादी की है। इनकी शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर बहुत वायरल हुई है।
वही शादी के सीजन के बीच बॉलीवुड में हुए बड़े अलगाव की चर्चा भी हो रही है। बता दें कि बॉलीवुड में सैफ अली खान से लेकर रितिक रोशन ने अपनी पत्नियों से अलग होनेे केे लिए भारी भरकम एलीमनी दी है। रितिक रोशन और सुजैन का अलगाव तो बॉलीवुड का सबसे महंगा अलगाव माना जाता है। बताया जाता है कि रितिक ने करोड़ों रुपए एलिमनी के तौर पर दिए हैं।
सैफ अली खान: सैफ अली खान ने बहुत कम उम्र में अपने से 13 साल बड़ी अभिनेत्री अमृता सिंह से शादी की थी। इस शादी से दोनों के दो बच्चे सारा और इब्राहिम हैं। हालांकि यह शादी टिक नहीं पाई और 13 साल बाद सैफ और अमृता अलग हो गए। सैफ ने अपने एक पुराने इंटरव्यू के दौरान बताया था कि, उनके और अमृता से अलग होने की एलिमनी 5 करोड रुपए है। इसके अलावा वह दोनों बच्चों की देखरेख के लिए अमृता को हर महीने एक लाख की रकम देते हैं।
अरबाज खान: अरबाज खान और मलाइका अरोरा का तलाक सुर्खियों में रहा था। बताया जाता है कि मलाइका ने अर्जुन कपूर की वजह से अरबाज से अलग हुई। खबरों की मानें तो मलाइका ने एलिमनी में 10 करोड़ रुपए की मांग की थी। वहीं बाद में खबर आई कि अरबाज खान ने मलाइका को तलाक के बदले 15 करोड़ रुपए दिए हैं।
संजय दत्त: संजय दत्त ने अपनी दूसरी पत्नी रिया पिल्लई से साल 2005 में अलग हुए थे। रिया से शादी के 7 साल बाद संजय दत्त ने उनसे अलग होने का फैसला लिया था। संजय दत्त ने रिया को एलिमनी के रूप में चार करोड रुपए एक महंगी कार और एक लग्जरी अपार्टमेंट दिया था। जिसके बाद संजय दत्त ने मान्यता दत्त से शादी की।
आमिर खान: आमिर खान ने 1986 में अपनी गर्लफ्रेंड रीना दत्ता से शादी की थी। लेकिन साल 2002 में दोनों का रिश्ता अलग होने की कगार पर पहुंच गया। रिपोर्ट की मानें तो इस अलगाव के लिए आमिर खान को रीना दत्ता को भारी-भरकम रकम चुकानी पड़ी थी। हालांकि अभी तक यह सामने नहीं आ पाया है कि आमिर खान ने रीना दत्ता को कितनी एलिमनी दी है।