अभिनेत्री विद्या बालन को तो हर कोई बखूबी जानता ही हैं वहीं उन्होंने अपनी जबरदस्त एक्टिंग की वजह से काफी लोकप्रियता हासिल की हैं ऐसे में अभिनेत्री ने अभी तक काफी फिल्मों में काम किया है और सफल भी रही हैं! ऐसे में दूसरी और अगर महेश भट्ट की बात करें तो महेश भट्ट भी जाने-माने निर्देशक हैं और वह अपनी प्रोफेशनल जिंदगी से ज्यादा तो अपनी निजी जिंदगी की वजह से चर्चा में रहे है!
वहीं अब महेश भट्ट के बारे में ही एक बेहद ही बड़ा खुलासा करते हुए विद्या बालन ने हर किसी को हैरानी में डाल दिया और कहा कि महेश भट्ट ने तो उनकी रातों की नींद ही उड़ा दी थी तो चलिए आज जान लेते हैं इसके पीछे की वजह-
दरअसल विद्या बालन पर एक समय ऐसा भी आया था जब उनकी सभी फिल्में फ्लॉप हो रही थी और ऐसे में एक बार उन्हें महेश भट्ट का फोन तक आया था और उन्होंने कहा था कि सॉरी विद्या बालन हमारी अगली फिल्म भी फ्लॉप हो गई है जिसके बाद वह काफी निराश भी हो गई थी और रोने लग गई थी!
बता दें कि महेश भट्ट का यह फोन रात के समय में आया था जिसकी वजह से विद्या बालन की रातों की नींद उड़ गई थी और वह काफी दादा परेशान हो गई थी! हालांकि इसके बाद उनकी छवि में काफी ज्यादा सुधार भी आया है और उनकी फिल्मों को लोगों ने देखना भी शुरू किया! अगर वर्तमान की बात करें तो विद्या बालन इन दिनों तो बॉलीवुड के पर्दे से दूर हैं लेकिन ओटीटी के प्लेटफार्म पर वेब सीरीज में काम करती हुई दिखाई देती हैं लेकिन आज भी उनका रुतबा कायम है!