अनुष्का शर्मा और विराट कोहली की जोड़ी उन कपल्स की लिस्ट में शुमार है जो बॉलीवुड से लेकर हर इंडस्ट्री में मशहूर है. ये जोड़ी एक पावर कपल के तौर पर मशहूर है. अक्सर सुर्खियों में रहने वाले विराट और अनुष्का एक बार फिर से पैपराजी के कैमरे में कैद किए गए हैं. हाल ही में दोनों को एक वीडियो सामने आया है जिसमें विराट कोहली अपनी पत्नी को संभालते हुए दिखाई दे रहे हैं. ये वीडियो मुंबई एयरपोर्ट के बाहर की है.
अपने वायरल हुए वीडियो में विराट कोहली और अनुष्का शर्मा की मस्ती देखने को मिल रही है. फैंस को इनकी हर वीडियो का बेसब्री से इंतजार रहता है. वहीं, सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो में अनुष्का की हरकतें देख विराट बेहद हैरान हैं. साथ ही, कपल के फैंस का भी एक्ट्रेस की बच्चों वाली हरकतों देख खूब मनोरंजन हो रहा है. यही नहीं वीडियो में अनुष्का को संभालते संभालते उनके पति का मास्क भी गिर जाता है
एयरपोर्ट लुक में दोनों ही सेलेब बेहद कूल नजर आ रहे हैं. जहां एक ओर विराट कोहली शॉर्ट्स में कैप लगाकर फंकी लुक कैरी किए हुए हैं. वहीं, अनुष्का शर्मा ने भी फंकी जींस विद टीशर्ट के साथ कैप लगाकर अपने स्मार्ट लुक को कंप्लीट किया है. दोनों ने व्हाइट कलर की शूज भी पहन रखी है. हमेशा कि तरह इस बार भी इस कपल ने अपने केमेस्ट्री से सभी का ध्यान अपनी ओर खींच लिया है. इस वीडियो पर फैंस जमकर रिएक्शन्स दे रहे हैं और प्यार बरसा रहे हैं.
वर्कफ्रंट की बात करें तो अनुष्का शर्मा जल्द ही अपनी आने वाली फिल्म ‘चकड़ा एक्सप्रेस’ में नजर आएंगी. ये फिल्म अगले महीने सितंबर में रिलीज होने वाली है. फिल्म में अनुष्का महिला स्पोर्ट्स पर्सन झूलन गोस्वामी के किरदार में नजर आएंगी. इसके अलावा भी एक्ट्रेस कई प्रोजेक्ट्स पर काम कर रही हैं.