Vijay Varma And Tamannaah Bhatia: गली बॉय और डार्लिंग्स फेम एक्टर विजय वर्मा (Vijay Varma) और एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया (Tamannaah Bhatia) को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही हैं। दरअसल, ये सेलेब्स एक दूसरे को डेट कर रहे हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, विजय और तमन्ना एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं और दोनों ने गोवा में एक साथ न्यू ईयर सेलिब्रेट भी किया है।
बॉलीवुड के इ रूमर्ड कपल को गोवा में एंजॉय करते देखा गया है। दोनों गोवा में अपना क्वालिटी टाइम एंजॉय करते नजर आए। सोशल मीडिया पर दोनों की वीडियो और तस्वीरें तेजी से वायरल हो रही हैं। वैसे बता दें तमन्ना और विजय के डेटिंग की खबरें पिछले कई दिनों से चर्चा में थी।
तमन्ना और विजय का किस और डांस वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है। ये कपल न्यू ईयर इव पर एक- दूजे की बाहों में खोया नजर आया। इतना ही नहीं दोनों ने गोवा में दिलजीत दोसांझ के कॉन्सर्ट में जमकर डांस भी किया। ऐसे में अब फैंस इस कपल की लव स्टोरी सुन काफी हैरान हो रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, ये कब हुआ। वहीं दूसरे यूजर ने लिखा, ये लस्ट स्टोरी नहीं लव स्टोरी है।
Are #TamannaahBhatia and #VijayVarma Dating? Fans spot the duo kissing on a #NewYear party
Watch #ViralVideo: https://t.co/IpdGPPSRy7 pic.twitter.com/3EeeWf4LM9— Jagran English (@JagranEnglish) January 2, 2023
तमन्ना और विजय की जोड़ी पर्दे पर एक साथ नजर आने वाली है। यह जोड़ी जल्द ही लस्ट स्टोरीज 2 में एक साथ नजर आने वाली है। कयास लगाए जा रहे है कि दोनों की रियल लव-स्टोरी भी इसी फिल्म की शूटिंग से शुरू हुई है। हालांकि अभी तक दोनों में से किसी ने अपने रिश्ते पर कोई बयान नहीं दिया है।