बॉलीवुड में बहुत से सितारे ऐसे हैं जिन्होंने इंडस्ट्री में खूब नाम कमाया है और अब उनके बच्चे भी फिल्मी दुनिया में आ चुके हैं। कई खानदान तो ऐसे भी हैं जिनके लगभग सभी सदस्य फिल्म जगत से जुड़े हैं और नाम भी रोशन कर रहे हैं। ऐसे ही एक कपूर परिवार है जिसमें बोनी कपूर, अनिल कपूर, अर्जुन और जान्हवी कपूर फिल्म इंडस्ट्री का हिस्सा हैं। अर्जुन और जान्हवी की छोटी बहन खुशी कपूर भी बहुत जल्द फिल्म द आर्चीज से इंडस्ट्री में कदम रखने वाली हैं। हालांकि बोनी कपूर की छोटी बेटी अंशुला कपूर इतने फिल्मी लोगों से जुड़े होने के बाद भी खुद को बड़े पर्दे से दूर रखी हुई हैं।
हालांकि वो सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और अपनी शानदार तस्वीरें शेयर करती हैं। अब हाल ही में अंशुला ने एक ऐसा वीडियो शेयर कर दिया है जिसे फैंस का खूब प्यार मिल रहा है। साथ ही इस वीडियो को देखने से पता चल रहा है कि वो काफी बोल्ड विचारों वाली लड़की हैं जो कुछ भी कहने या करने में हिचकिचाती नहीं हैं।
अंशुला ने शेयर किया वीडियो:” अंशुला ने जो वीडियो शेयर किया है वो काफी छोटा है। इसमें दिख रहा है कि वो बेहद क्यूट सी ड्रेस पहने नजर आ रही हैं। इसके साथ ही वो ड्रेस के अंदर से ही अपनी ब्रा उतारती दिख रही हैं। अंशुला ने भी नो ब्रा क्लब ज्वाइन कर लिया है। दरअसल रविवार को अंशुला अपने दोस्तों के साथ घूमने गईं थीं। इसके बाद जब वो घर लौटीं तो उन्होंने ये वीडियो शूट किया। इस वीडियो को शेयर करते हुए अंशुला ने लिखा- घर लौटने के बाद सबसे शानजार फीलिंग।
अंशुला का ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो को ढेरों लाइक्स और कमेंट्स मिल रहे हैं। हालांकि इसे सबसे ज्यादा रिलेट महिलाएं कर रही हैं। एक महिला यूजर् ने लिखा- ये तो एकदम सच है, ये सबसे अच्छी फीलिंग होती है। एक यूजर ने लिखा- पैंडेमिक में हर दिन संडे रहता था। एक महिला यूजर ने लिखा- चलो किसी ने तो इस बारे में कुछ कहा।
यूजर्स ने किया अंशुला को ट्रोल: हालांकि बहुत से यूजर्स ऐसे भी हैं जिन्हें अंशुला का ये अंदाज पसंद नहीं आया। एक यूजर ने लिखा- तो इसमें ये पोस्ट करने वाली क्या बात थी। एक ने लिखा- ये सब काम इन्होंने भी शुरू कर दिया। कुछ यूजर्स ने अंशुला की तुलना मलाइका से कर दी और कहा कि अंशुला भी अब अपने भाई की गर्लफ्रेंड की तरह बोल्ड होती चली जा रही हैं।
View this post on Instagram
बता दें कि अंशुला लाइमलाइट से खुद को दूर रखती हैं लेकिन अक्सर किसी ना किसी खबर को लेकर वो भी चर्चा में आ जाती हैं। पिछले दिनों वो अपने वेट ट्रांसफर्मेशन को लेकर चर्चा में थीं। दरअसल अंशुला पहले काफी वजनी थीं लेकिन उन्होंने धीरे धीरे अपना काफी वजन घटा लिया। अब वो पहले से ज्यादा फिट और स्मार्ट नजर आती हैं। उन्होंने फैंस संग अपनी वेट लॉस जर्नी भी शेयर की थी जिससे ज्यादा से ज्यादा लोग उनसे मोटिवेट हो सकें और अपना वजन कम कर लें। अब उनके इस लुक को देखकर कई यूजर्स का मानना है कि वो भी फिल्मों में आने की तैयारी कर रही हैं।