नई दिल्ली, 13 सितंबर: सोशल मीडिया पर आए दिन कोई ना कोई मजेदार और हंसाने वाला वीडियो वायरल होता ही रहता है। इन दिनों एक बच्चे और उसकी नाराज टीचर का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जो ना सिर्फ लोगों को हंसने पर मजबूर कर रहा है बल्कि उनका दिल भी जीत रहा है। वीडियो में छोटी कक्षा में पढ़ने वाला एक बच्चा मैडम से अपनी गलती पर माफी मांग रहा है। बार-बार माफी मांगने पर भी जब उसकी मैम नहीं मानती है तो वह उन्हें दोनों गाल पर किस भी करता है। (वीडियो नीचे है)
View this post on Instagram
इस वीडियो में देखा जा सकता है कि बच्चा बहुत ही क्यूट अन्दाज में टीचर से सॉरी बोल रहा है और कह रहा है कि अब से वह बदमाशी नहीं करेगा। लेकिन टीचर गुस्सा होने की एक्टिंग करते हुए कहती है कि वह उससे नाराज है। इस पर बच्चा टीचर को किस देकर मनाने की कोशिश करता है। टीचर क्यूट अंदाज़ में उससे रूठते हुए कहती हैं कि मैं कैसे विश्वास करूं। आप तो हर बात कहते हो कि बदमाशी नहीं करोगे पर फिर वही रिपीट करते हो।
जब बच्चा प्रॉमिस करता है उसके बाद टीचर मानती नहीं है। वो कहती हैं कि मैं आपसे बात नहीं करूंगी और ऐसा कहकर वो मुंह फुला लेती हैं। बच्चा फिर वही कहता है कि अब मैं नहीं करूंगा। टीचर उसकी तरफ देखकर पूछती है – पक्का? और बच्चा भी सहमति में सिर हिलाता है। फिर कहती हैं कि किस्सी दो। वो टीचर के बाएं गाल पर किस देता है।
टीचर कहती हैं- बड़ी वाली। फिर बच्चा और जोर से किस्सी देता है। फिर टीचर अपने दायां गाल आगे कर देती हैं। आखिर में कहती हैं अब बात नहीं करोगे? माने क्लास में शोर नहीं करोगे। मासूम-सा चेहरा बनाकर बच्चा सहमति में सिर हिलाता है। टीचर कहती हैं आओ, आपको भी किस्सी दूं। इसके बाद टीचर बच्चे के गालों को चूम लेती है।
इस वीडियो को सबसे पहले छपरा ज़िला नाम के ट्विटर अकाउंट से शेयर किया गया। लगभग 1 मिनट 26 मिनट के इस वीडियो को देखकर लोगों ने भी तरह-तरह के रिएक्शन दे रहे हैं। एक यूजर्स ने लिखा कि, ऐसे स्कूल होते हैं क्या.. पता नहीं। हमारे टाइम तो मार- मार के हाथ सुजा देते थे।कमेंट में यूजर्स ने टीचर की तारीफ कर लिखा- टीचर एक बेहतरीन इंसान हैं। ऐसे शिक्षकों का सम्मान होना चाहिए, जो मासूम बच्चों के साथ इतने प्यार से पेश आते हैं।एक अन्य यूजर्स @iamAshwiniyadav ने लिखा कि, क्योंकि आज भी इतने बड़े होने के बाद भी वात्सल्य प्रेम में अश्लीलता तलाश रहे हो…. इस वीडियो को किसी माँ बेटे के रिश्ते की तरह से देखकर समझो फिर पता चलेगा ऐसे ही सबका बचपन था।