Urvashi Rautela: उर्वशी रौतेला (Urvashi Rautela) अपनी प्रोफेशनल लाइफ से ज्यादा अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में है। पिछले कुछ महीनों से उर्वशी रौतेला का नाम भारतीय क्रिकेटर ऋषभ पंत (Rishbah Pant) से जोड़ा जा रहा है। कभी पंत पर तंज कसते हुए नजर आईं तो कभी उन्हें बर्थडे विश करती नजर आई। इसी बीच अब एक पोस्ट तेजी से वायरल हो रहा है जिसे खुद उर्वशी ने अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया है।
ऑस्ट्रेलिया पहुंची उर्वशी रौतेला
इन दिनों क्रिकेटर ऋषभ पंत टीम इंडिया टी20 वर्ल्ड कप के लिए ऑस्ट्रेलिया में हैं। ऐसे में अब उर्वशी भी ऑस्ट्रेलिया जा पहुंची है। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर अपनी दो तस्वीरें शेयर कि है जिसके जरिए उन्होंने बताया है कि वह ऑस्ट्रेलिया जा रही हैं। कैप्शन में लिखा- वह प्यार को फॉलो करते हुए ऑस्ट्रेलिया जा रही हैं। एक अन्य यूजर ने लिखा- दीदी ने छोटू भैया का पीछा नहीं छोड़ा। इससे फैंस यह कयास लगा रहे हैं कि उर्वशी, ऋषभ पंत के पीछे-पीछे ऑस्ट्रेलिया जा पहुंची है। एक यूजर ने लिखा- पंत की याद आ रही है। तो किसी ने लिखा कि ऋषभ को इतना अन्याय नहीं करना चाहिए।
View this post on Instagram
ऋषभ पंत को किया था बर्थडे विश
हाल ही में उर्वशी ने एक फ्लाइंग किस वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है। यह वीडियो एक्ट्रेस ने ऋषभ पंत के जन्मदिन वाले दिन ही पोस्ट किय था जिसके कैप्शन में लिखा- ‘हैप्पी बर्थडे’। हालांकि जन्मदिन की बधाई किसको दे रही है इस वीडियो में एक्ट्रेस ने इसका कोई जिक्र नहीं किया था। बता दें कुछ समय पहले उर्वशी रौतेला ऋषभ पंत को पर निशाना साधा था और उन्हें ‘मिस्टर आरपी, ‘छोटू भैया’ कहकर बुलाया था।