ढोल पर बैठकर उर्वशी रौतेला ने खेली होली, होली पार्टी में किया इतना डांस कि टूट गई चप्पल…

बॉलीवुड की जानी मानी और सबसे खूबसूरत हसीनाओं में से एक कही जाने वाली एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला इन दिनों अपने खूबसूरती को लेकर लाइमलाइट में बनी हुई हैं। इन दिनों होली की धूम है और इस मौके पर अब एक वीडियो अभिनेत्री उर्वशी रौतेला का वायरल हो रहा है जिसमें वो मस्ती में नजर आ रहीं है और ढोल पर बैठकर डांस करती हुईं नजर आ रहीं हैं।

images 2023 03 09T235055.602

उर्वशी रौतेला का होली वाला वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में वह मस्ती करती और ढोल पर डांस करती नजर आ रही हैं। यह वीडियो सामने आते ही काफी तेजी से वायरल हो रहा है। फेन्स को ये वीडियो काफी पसंद आ रहा है और फैंस इस पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं।

images 2023 03 09T235109.933

उर्वशी रौतेला ने खुद ही इस वीडियो को साझा किया था और लिखा, “आपको एक जीवंत होली की शुभकामनाएं जो इंद्रधनुष के सुंदर रंगों से भरी हो।” फिर क्या था, उनके फैंस ने कमेंट्स में शानदार तरीके से उनको होली की मुबारकबाद देनी शुरु कर दी और कुछ लोग उनको लेकर अजीब कमेंट्स भी कर रहे थे।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Urvashi Rautela (@urvashirautela)


हाल ही में उर्वशी रौतेला को होली पार्टी में देखा गया जहां पर वह सफेद कलर के शरारा सूट में नजर आ रही थी। इतना ही नहीं आंखों पर काला चश्मा लगाए हुए वह बहुत ही बोल्ड अंदाज़ में देखी गयीं। लेकिन होली पार्टी में उर्वशी का एक नुकसान हो गया।

दरअसल, उर्वशी रौतेला ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक स्टोरी शेयर की है। उस स्टोरी में उर्वशी की टूटी चप्पल नज़र आ रही है। जानकारी के लिए आपको बता दें कि उर्वशी रौतेला की होली खेलते वक्त चप्पल टूट गई और उन्होंने उसकी तस्वीर स्टोरी पर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा “पोस्ट होली मैडनेस।”