‘डांस इंडिया डांस सुपर मॉम्स’ में खास मेहमान के तौर पर जान्हवी कपूर नजर आएंगी। इस शो में उर्मिला मातोंडकर, रेमो डिसूजा और भाग्यश्री जज हैं। आने वाले एपिसोड में उर्मिला मातोंडकर कुछ पुरानी यादें सभी के साथ साझा करेंगी। उर्मिला ने जान्हवी की मां श्रीदेवी के साथ फिल्म ‘जुदाई‘ में काम किया था। इस फिल्म की शूटिंग के दौरान श्रीदेवी प्रेग्रेंट थीं। उर्मिला ने बताया कि सेट पर आने से पहले जब वो जान्हवी से मिलीं तो उन्होंने उनकी मां श्रीदेवी के साथ बिताए पलों को याद किया।
‘डीआईडी सुपर मॉम्स‘ में कंटेस्टेंट सादिका खान ने एक प्रेग्नेंट महिला का किरदार निभाया। उनकी परफॉर्मेंस देख उर्मिला को जुदाई की को-स्टार श्रीदेवी की याद आ गई। उर्मिला कहती हैं, ‘सादिका आपसे मैं एक बात कहना चाहती हूं कि आपने प्रेग्नेंसी की जर्नी को बहुत खूबसूरती के साथ दिखाया है लेकिन इस एक्ट में असली हीरो आपकी बेटी मायरा हैं। मुझे लगता है कि उसके होने की वजह से यह एक्ट कंप्लीट हो पाया। दरअसल ये वही बात है जो मैं अभी जान्हवी से कर रही थी जब मैं उससे सेट के बाहर मिली थी।‘
‘मुझे याद है जब मैं श्रीदेवी जी के साथ हमारी फिल्म जुदाई के एक गाने की शूटिंग कर रही थी उस समय वह प्रेग्नेंट थीं। उसके (जान्हवी) पैदा होने से पहले ही एक कनेक्शन के बारे में हमने बात की थी। श्रीदेवी जी की तरह आपने भी अपनी बेटी के साथ डांस किया है और मैं कामना करती हूं कि आपकी जिंदगी ढेर सारी खुशियों से भरी रही।‘
बता दें कि ‘जुदाई‘ साल 1997 में रिलीज हुई थी। फिल्म में अनिल कपूर, श्रीदेवी, उर्मिला मातोंडकर, कादर खान, फरीदा जलाल, जॉनी लीवर, परेश रावल और सईद जाफरी थे। फिल्म में उर्मिला के किरदार का नाम जान्हवी था जिससे प्रेरित होकर श्रीदेवी और बोनी कपूर ने अपनी बेटी का नाम रखा। 1996 में श्रीदेवी ने बोनी कपूर से शादी की थी। ‘जुदाई‘ की रिलीज के कुछ दिन बाद ही 6 मार्च 1997 को जान्हवी का जन्म हुआ।