सोशल मीडिया सेंसेशन उर्फी जावेद के हर एक लुक के जमकर चर्चे होते हैं। वह जो भी पहनती हैं, सोशल मीडिया पर उसका वायरल होना तय होता है। यूनिक ड्रेसिंग स्टाइल के लिए फेमस उर्फी हाल ही में डिस्को डांसर- द म्यूजिकल इवेंट में पहुंची, जहां उनका बोल्ड आउटफिट एक बार फिर सुर्खियां बटोरता दिखा। हालांकि इस बार उनके लुक से ज्यादा जान्हवी कपूर और नीसा देवगन के क्लोज फ्रेंड ओरहान अवात्रामणि की उनके साथ दोस्ती ने हर किसी का ध्यान खींचा। इवेंट में औरी उर्फी के फैशन के कायल दिखे और देखते ही उन्हें गले लगा लिया।
उर्फी जावेद ने जैसे ही ‘डिस्को डांसर- द म्यूजिकल’ इवेंट में एंट्री मारी, उनके ग्लैमरस अवतार का हर कोई देखता रह गया। ब्लैक कलर का ऐसा गाउन पहनकर हसीना पहुंची थी, जिसे आपने पहले कभी नहीं देखा होगा। वहीं एक तरफ जहां उर्फी पैपराजी के कैमरे के सामने पोज दे रही थीं, तभी औरी ने भी एंट्री की और तुरंत ही उनका हाथ पकड़कर गले लगा लिया और दोनों ने कई फोटोज क्लिक कराईं। वीडियो देखकर साफ पता चल रहा है कि उर्फी के फैशन के ओरहान कितने बड़े दीवाने हैं।
वहीं उर्फी अपने इस ब्लैक गाउन के कट-आउट को बार-बार सही करती हुई दिखाई दीं। उनके इस गाउन में हॉल्टर नेक डिटेल दी गई थी, जिस पर छिपकली जैसा नेकलेस नजर आ रहा था। इस नेकपीस को ड्रेस के साथ जोड़ा गया था और बस्ट पोर्शन को कवर करते हुए मिडरिफ एरिया को हाईलाइट किया गया था। हसीना ने अपनी आउटफिट में इस तरह से कट-आउट दिया था, जिसमें उनकी एक साइड की कर्व्स पूरी तरह से फ्लॉन्ट होती दिख रही थीं।.
View this post on Instagram
ए-लाइन पैटर्न में उनकी ये ड्रेस वेलवेट फैब्रिक की लग रही थी। वहीं इस आउटफिट की फिटिंग ऐसी थी, जिसमें उर्फी के लिए चलना थोड़ा मुश्किल हो रहा था। लुक में चार चांद लगाने के लिए उन्होंने हाई हील्स पहनी थी। हाथ में आर्मलेट और सिर पर चमचमाता टियारा कैरी किया था। मेकअप के लिए हेवी फाउंडेशन, पीच लिप शेड, शार्प कॉन्टोर, रोजी चीक्स के साथ बालों को बन में स्टाइल किया था।