उर्फी ने खुद उड़ाया अपने कपड़ों का मजाक, पैपराजी के पूछने पर बोलीं, “चीथड़े लपेट लिए”

बिग बॉस ओटीटी फेम (Big Boss Ott Fame) उर्फी जावेद (Urfi Javed) अपने फैशन सेन्स को लेकर हमेशा चर्चा में रहती हैं। इतना ही नहीं अपने इस अनोखे फैशन की वजह से वो कई बार ट्रोलिंग का भी शिकार हो जाती हैं। उर्फी आए दिन कुछ न कुछ अनोखा पोस्ट करने के लिए जानी जाती हैं।

एक्ट्रेस के इन बोल्ड लुक्स को देखकर नेटीजेंस खुदको कमेंट करने से रोक नहीं पाते। सिर्फ अपने फैशन को लेकर ही नहीं बल्कि अपने बेबाक अंदाज यानी अपने बयानों को लेकर भी उर्फी अक्सर सुर्खियों में बनी रहती हैं।कभी फूल-पत्ती या कभी अतरंगी ड्रेस पहन कर उर्फी अपने शरीर को ढकती हुई नजर आती हैं। लेकिन इस बार एक्ट्रेस ने कुछ ऐसा किया है जिसकी वजह से वो सोशल मीडिया पर काफी ट्रेंड कर रहीं हैं और उनका यह वीडियो काफी सुर्खियां बटोर रहा है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Voompla (@voompla)


उर्फी जावेद हाल ही में एक रेस्टोरेंट (Actress Spotted in Weird Outfit) के बहार स्पॉट हुईं जहां एक बार फिर वो बोल्ड अंदाज में दिखीं। उन्होंने ब्लैक कलर की कटआउट ड्रेस में देखी गईं, जिसे देखकर फैंस अंदाजा नहीं लगा पा रहे कि यह ड्रेस कहां से शुरू हुई है और कहां खत्म हो रही है। ये ड्रेस एक साइड से कवर तो एक साइड से ओपन है। इस ड्रेस के साथ वो अपने टैटू को भी फ्लॉन्ट करती नजर आईं। इसी दौरान जब पैपराजी ने पूछा कि उन्होंने यह क्या पहना है तो उर्फी अपना खुद का मजाक उड़ाती दिखीं। वो कहती हुई सुनी जा सकती हैं ‘हमेशा की तरह, बस कुछ न कुछ चीथड़े लपेटने थे, लपेट लिए”।

उनके फैशन को देखकर यूजर्स खुदको कमेंट करने से रोक नहीं पाए हैं और एक बार फिर उर्फी को ट्रोल करना शुरू कर दिया। एक यूजर ने लिखा, ‘जब इसको खुद अनकंफर्टेबल फील हो रहा है। तो ऐसे कपड़े पहनी क्यों है’। दूसरे ने लिखा, ‘कम से कम पता तो कर लेती की पहना क्या है’। एक अन्य यूजर ने कहा, ‘क्या-क्या करती रहती है’।