नई दिल्ली, जेएनएन। Karan Johar: कॉफी विद करण में सितारों के प्यार की पोल-खोलने वाले करण जौहर अपनी लव लाइफ को लेकर अक्सर सुर्खियों में रहते हैं। बॉलीवुड के कई सितारों की मैच मेकिंग करवाने के लिए फेमस करण जौहर खुद अब तक सिंगल हैं।
निर्देशक-निर्माता करण जौहर का नाम कई एक्टर्स के साथ जुड़ चुका है, हालांकि करण ने खुद अब तक कभी अपनी लव लाइफ को लेकर खुलकर बात नहीं की थी। लेकिन पहली बार करण ने अपनी बेस्ट फ्रेंड ट्विंकल खन्ना से अपने दिल के कई राज खोले और उन्हें ये भी बताया कि वह प्यार से आखिरकार क्यों भागते हैं और अपनी लव लाइफ को लेकर उनके क्या प्लान्स हैं।
ट्विंकल खन्ना के शो में एक्टर ने खोले अपने दिल के राज
निर्माता करण जौहर हाल ही में ट्विंकल खन्ना के टॉक शो ट्वीक इंडिया में खास मेहमान बनकर पहुंचे थे। जहां ट्विंकल ने उनसे कई सवाल-जवाब किए। बातचीत के दौरान जब ट्विंकल खन्ना ने करण जौहर से ये पूछा कि दूसरों की जिंदगी में क्यूपिड का काम करने वाले निर्देशक कभी क्या खुद की जिंदगी में बिना पार्टनर अकेला महसूस करते हैं,
तो इसका जवाब देते हुए करण ने कहा, इतने सालों तक सिंगल रहने के बाद मुझे ये एहसास हो गया है कि मैं अब इसमें मास्टर हो चुका है। मुझे ऐसा लगता है कि मुझे सिर्फ अपनी मां और बच्चों की बातों के जवाब ही देने पड़ते हैं। मैं इस रिश्ते में किसी भी अन्य इंसान को अब नहीं लाना चाहता। मैं ये नहीं कहूंगा कि ये कभी नहीं हो सकता, लेकिन मैं 50 सालों में कभी भी किसी सॉलिड रिलेशनशिप में नहीं रहा हूं।