फिल्म ‘विवाह’ और ‘प्रेम रतन धन पायो’ में अपने काम से चर्चा पाने वाली अभिनेत्री लता सबरवाल टेलीविजन का भी जाना माना चेहरा हैं। टेलीविजन के चर्चित धारावाहिक ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में लता सबरवाल के काम को खूब तारीफें मिलीं हैं। इस धारावाहिक में उन्होंने कहानी का नायिका अक्षरा की मां का किरदार निभाया है। लता सबरवाल छोटे पर्दे का चर्चित नाम है। इसके बाद उन्होंने कई मशहूर धारावाहिकों में काम किया है। एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। इन दिनों वह टीवी से दूर हैं।
हाल ही में एक्ट्रेस ने खुलासा किया है कि उन्होंने 43 साल की उम्र में फेस सर्जरी कराई थी। उन्होंने अपने व्लॉग में अपनी बोटोक्स स्टोरी शेयर की है। उन्होंने बताया, ‘मैं जब 43 साल की हुईं, उस समय मेरी आंखों के नीचे लाइंस आने लगी थीं। आंखों के अलावा ये लाइन्स कही भी नहीं थे। हालांकि, मैं हमेशा हेल्थी खाना खाती हूं। एक्सरसाइज भी करती हूं। लेकिन मैं जब भी तैयार होती थी इन लाइन्स को देखकर मुझे अजीब सा लगता था। मुझे लगा शायद ये एज की वजह से हो रहा है तो मुझे इसे स्वीकार करना चाहिए।’ लता ने आगे बताया बाद में उन्हें सर्जरी का ख्याल आया। उन्होंने कहा, ‘तब मैंने अपने दोस्तों से बात की।
मुझे लगा अन्य एक्ट्रेसेस अपने चेहरे पर कुछ ना कुछ कराती रहती हैं। हालांकि, मुझे उनकी बातों से संतुष्टि नहीं हुई थी। फिर मैं अपने डॉक्टर के पास भी गई। उन्होंने मुझे बहुत कन्विंस किया। उन्होंने कहा कि आजकल सभी कराते हैं और ये बहुत नॉर्मल है। तब तो मैं घर आ गई लेकिन मेरे दिमाग में बस यही सब चल रहा था। मैं जब दोबारा उनके पास गई तो उन्होंने मुझे बताया कि बोटोक्स कराने से आपको नशा हो जाता है। आपको बार-बार इसे कराने का मन करता है। हालांकि, इसका असर सिर्फ छह महीने तक रहता है।’
लता कहती हैं, ‘मैं बेहद परेशान हो गई थी। लेकिन मेरे काम के चलते मुझे सुंदर दिखना जरूरी थी। ऐसे में डॉक्टर ने मेरी दोनों आंखों के पास एक-एक इंजेक्शन दिया। बोटोक्स कराने के बाद मुझे अपनी स्किन अच्छी लगी। लेकिन धीरे-धीरे इसकी वजह से मैं परेशान होने लगी। क्योंकि मैं इस आर्टिफिशियल चीज दुखी थी। मुझे ऐसा लग रहा था कि मुझे प्रेशर महसूस हो रहा है। मुझे अच्छी फीलिंग्स नहीं आ रही थी। बाद में मुझे एहसास हुआ कि मैं जैसी हूं मुझे खुद को एक्सेप्ट करना चाहिए।’
एक्ट्रेस लता सभरवाल ने अपनी निजी जिंदगी को लेकर भी खूब सुर्खियां बटोरी है। दरअसल, सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ लता सभरवाल और संजीव सेठ रील लाइफ पति-पत्नी की भूमिका निभाई। इस कपल को फैन्स खूब पसंद करते हैं दोनों की जोड़ी आइकॉनिक कपल मानी जाती है। लेकिन बहुत कम लोग जानते होंगे कि असल में भी संजीव सेठ और लता सभरवाल पति-पत्नी हैं। खास बात ये है कि इनकी लव स्टोरी इसी टीवी शो के सेट पर शुरू हुई थी। कहा जाता है कि सेट पर किरदार निभाते-निभाते दोनों को प्यार हो गया और जल्द ही दोनों ने शादी भी कर ली। हालांकि लता सभरवाल से मिलने से पहले संजीव की पहली शादी हो चुकी थी।