बॉलीवुड की अभिनेत्रियां दिखने में काफी खूबसूरत हैं और काफी सफल भी हैं. हालांकि, इनकी सफलता के पीछे इनकी काफी ज्यादा मेहनत छुपी है. कई बार तो इन अभिनेत्रियों को प्रेगनेंसी के दौरान भी काम करना पड़ गया है. ऐसे में आज के इस लेख में हम आपको बॉलीवुड के उन अभिनेत्रियों के बारे में बताने वाले हैं जो शूटिंग के दौरान प्रेग्नेंट हो गई थी.
बॉलीवुड की बेहद खूबसूरत अभिनेत्री करीना कपूर सैफ अली खान की पत्नी हैं और यह दो बच्चों की मां है. हालांकि, करीना कपूर जब फिल्म वीरे दी वेडिंग की शूटिंग कर रही थी तो इस दौरान यह प्रेग्नेंट हो गई थी इस दौरान इनके पेट में तैमूर पल रहे थे.मशहूर कोरियोग्राफर और फिल्ममेकर फराह खान जब अपनी फिल्म ओम शांति ओम की शूटिंग कर रही थी तो इस दौरान यह प्रेगनेंट हो गई थी
बॉलीवुड की दिग्गज अभिनेत्री जया बच्चन भी अपने फिल्म शोले की शूटिंग के दौरान प्रेग्नेंट हो गई थी. इस फिल्म में इनके साथ इनके पति अमिताभ बच्चन भी नजर आए थे.बॉलीवुड की दिग्गज अदाकारा हेमा मालिनी को ड्रीम गर्ल के नाम से भी जाना जाता है. हेमा मालिनी फिल्म रजिया सुल्तान के शूटिंग के दौरान प्रेगनेंट हो गई थी.
काजोल 90 के दशक की काफी पॉपुलर अभिनेत्री हैं. उन्होंने बॉलीवुड में कई बेहतरीन फिल्मों में काम किया है. हालांकि, काजोल फिल्म वी आर द फैमिली की शूटिंग के दौरान प्रेगनेंट हो गई थी.बॉलीवुड की मशहूर अदाकारा जूही चावला भी फिल्म झंकार बीट्स की शूटिंग के दौरान प्रेगनेंट हो गई थी.
बॉलीवुड की दिग्गज एवं दिवंगत अभिनेत्री श्रीदेवी अपने एक्टिंग के साथ-साथ अपने बेहतरीन अंदाज के लिए भी जानी जाती हैं. श्रीदेवी खूबसूरती के मामले में काफी आगे थी. श्रीदेवी फिल्म जुदाई में अनिल कपूर के साथ नजर आई थी और इस फिल्म की शूटिंग के दौरान श्रीदेवी प्रेग्नेंट हो गई थी.
इस लिस्ट में जया बच्चन की बहू ऐश्वर्या राय बच्चन का भी नाम शामिल है. जी हाँ एक फ़िल्म की शूटिंग के दौरान ऐश्वर्या राय बच्चन भी प्रेग्नेंट हो गई थी. जिसके बाद इस फिल्म की शूटिंग बीच में ही रोकना पड़ गया था.साउथ इंडस्ट्री से लेकर बॉलीवुड तक अपने एक्टिंग से लोगों के दिलों में जगह बनाने वाली काजल अग्रवाल फिल्म द घोस्ट की शूटिंग के दौरान प्रेगनेंट हो गई थी