90s Kid बेचारे उम्र को लेकर बहुत परेशान रहते हैं. 2023 में भी उन्हें बात हज़म करने में दिक्कत आ रही है कि वो बड़े हो गए हैं. लेकिन सच यही है कि अपन लोग अब बड़े हो गए हैं और बहुत से शादी कर ज़िंदगी की दूसरी पारी खेलने लगे हैं. सिर्फ़ आम 90s Kid ही नहीं, बल्क़ि उस ज़माने के चाइल्ड एक्टर्स भी.जी हां, आज हम आपको 90 के दशक के ऐसे ही चाइल्ड एक्टर्स के बारे में बताएंगे, जिनकी या तो शादी हो चुकी है या फिर सगाई कर लिये हैं.
शाहरुख ख़ान और प्रीति जिंटा स्टारर ‘कल हो ना हो’ की जिया और ‘करिश्मा का करिश्मा’ में करिश्मा बनी झनक शुक्ला अब 26 साल की हैं और हाल ही में उन्होंने अपने बॉयफ्रेंड स्वप्निल सूर्यवंशी से सगाई की है.
View this post on Instagram
‘कुछ कुछ होता है’ कि अंजलि यानि सना सईद भी अब बड़ी हो गई है. सना सईद ने 1 जनवरी को अपने लंबे समय के प्रेमी सिसाबा वैगनर से सगाई कर ली.
View this post on Instagram
टीवी शो ‘शाका लाका बूम बूम’ और फ़िल्म ‘कोई मिल गया’ में हंसिका ने बतौर चाइल्ड एक्ट्रेस काम किया था. अब साउथ की मशहूर एक्ट्रेस हंसिका ने सोहेल कथूरिया से शादी की है.
View this post on Instagram
श्वेता बसु प्रसाद जिन्हें ‘कहानी घर घर की’ और ‘करिश्मा का करिश्मा’ जैसे टीवी शो और ‘मकड़ी’ और ‘इक़बाल’ जैसी मूवीज़ में बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट काम करने वाली श्वेता ने फ़िल्म निर्माता रोहित मित्तल से दिसंबर 2018 में शादी की थी. हालांकि, अब वो साथ नही हैं.
View this post on Instagram
‘कुछ कुछ होता है’ में प्यारा सा सरदार बच्चा बने परजान ने एक पारंपरिक पारसी समारोह में अपनी गर्लफ़्रएंड डेलना श्रॉफ से शादी कर चुके हैं.‘रंगीला’ और ‘परदेस’ जैसी फ़िल्मों में नज़र आए एक्टर-सिंगर आदित्य नारायण भी शादी कर चुके हैं. उन्होंने 2020 में श्वेता अग्रवाल से शादी की थी.