80s And 90s Vintage Advertisements: काश! हम एक बार फिर से अपने बचपन की उन यादों में लौट पाते, जहां न तो हमें किसी चीज़ की ज़रूरत होती थी और न ही कोई हमारे लिए बेहद ज़रूरी होता था. आज एहसास होता है कि हम 90s के दौर में आम नहीं, बल्कि ख़ास ज़िंदगी जिया करते थे. हमारे बचपन की यादों के एक कोने में आज भी कई ऐसी चीज़ें बसी हुई हैं, जिन्हें इंटरनेट का ये दौर हमसे दूर करने की हिम्मत भी नहीं कर सकता. 90s के दशक में ‘बजाज स्कूटर’ के विज्ञापन से लेकर ‘Cinthol साबुन’ के विज्ञापन को हम सुबह-सुबह न्यूज़ पेपर्स में निहारते रहते थे.
चलिए आज आप 80s और 90s उन भूले बिसरे विज्ञापनों को देख लीजिये जिनमें बॉलीवुड स्टार्स दिख जायेंगे-
1- ‘Hero Honda’ ये सलमान भाई के स्टाइल का मामला है.
2- Cinthol साबुन के विज्ञापन में विनोद खन्ना.
3- बिड़ू ‘Savage’ ही इस्तेमाल करने का.
4- अईला सचिन… बजाज के Sunny स्कूटी का विज्ञापन.
5- सॉफ़्ट ड्रिंक ‘Thril’ के विज्ञापन में एक्ट्रेस रति अग्निहोत्री.
6- बाबूमोशाय ये ‘FABINA’ शूट कमाल का है रे.
7- ‘बेटा…ये दंतमंजन इस्तेमाल करोगे तो सालों साल दांत चमकते रहेंगे’- अशोक कुमार.
8- LUX साबुन के विज्ञापन में शबाना आज़मी.
9- ‘बजाज चैंपियन बिलकुल मेरी तरह’– कपिल देव…
10- हेमा मालिनी और धर्मेंद्र…’चेतक चाप साबुन’ और ‘शक्ति डिटर्जेंट’.
11- ‘जी भर के जियो Gold Spot पियो! – रेखा.
12- वैव… OMROS बड़ा सॉफ़्ट है… वैव.
14- Red & White सिगरेट के विज्ञापन में अक्षय कुमार.