करण जौहर अक्सर सुर्खियों में छाए रहते हैं। इन दिनों वे अपने ‘कॉफी विद करण’ के 7वें सीजन को लेकर सुर्खियां बटोर रहे हैं। वैसे इस साल का सीजन पिछले सीजनों की तुलना में ज्यादा पॉपुलर नहीं रहा। इसकी एक वजह ये भी हो सकती है कि इस सीजन में किसी कोई भी विवादित सवाल या जवाब नहीं हुआ। जबकि पहले के सीजन में करण कई बार अपनी हदें पार के ऐसे निजी सवाल तक पूछ लेते थे जिनका जवाब देने में खुद स्टार्स भी शरमा जाते थे।
जब करीना से पूछा गया मर्दों के प्राइवेट पार्ट को लेकर सवाल: आज हम आपको कॉफी विद करण का एक पुराना और विवादित किस्सा दिखाने जा रहे हैं। दरअसल इस शो के एक एपिसोड में करीना कपूर आई थी। उनके साथ अभिनेता इमरान खान भी थे। शो के रैपिड फायर राउन्ड में करण ने करीना और इमरान से सेक्स से जुड़े कई निजी सवाल पूछे।
पहले इमरान ने तो इनका आसानी से जवाब दे दिया। लेकिन जब करीना की बारी आई तो करण कुछ ज्यादा ही पर्सनल हो गए। एक मोमेंट ऐसा भी आया जब करीना ने किसी भी सवाल का जवाब देने से मना कर दिया। लेकिन फिर करण के समझाने पर वह मान भी गई और रैपिड फायर राउन्ड खेल लिया।
जवाब सुनकर दंग रह गए सभी मर्द: करण ने करीना से शो में मर्दों के प्राइवेट पार्ट को लेकर सवाल पूछ लिया। उन्होंने पूछा कि ‘क्या आपके लिए साइज़ मेटर करता है?’ यह सवाल सुनकर करीना हैरान रह गई। वह कुछ देर शांत रही। इस पर उनके बगल में बैठे इमरान ने कहा कि इस सवाल का जवाब वह और बाकी सभी मर्द भी सुनना पसंद करेंगे। फिर करीना ने काफी सोच विचार कर कहा कि ‘हां, मेरे लिए साइज़ मायने रखता है।’
करीना का यह जवाब सुनकर हर कोई हैरान रह गया। उनका यह जवाब कई दिनों तक मीडिया की सुर्खियों में भी रहा। हालांकि करीना को इन विवादों से कोई खास फर्क नहीं पड़ा। वह आज तक अपनी लाइफ ऐसे ही मस्त और बिंदास जीती हैं। तो चलिए आप भी बिना किसी देरी के करीना और करण के इन निजी सवाल जवाब को सुन लीजिए।