Tejasswi Prakash Christmas: ‘नागिन 6’ फेम एक्ट्रेस तेजस्वी प्रकाश और एक्टर करण कुंद्रा के प्यार के चर्चे काफी मशहूर हैं। दोनों अक्सर एक दूसरे के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड करते नजर आते हैं। सिर्फ इतना ही नहीं तेजस्वी प्रकाश और करण कुंद्रा ने मिलकर गोवा में अपना घर भी खरीदी है। इसके साथ ही दोंनों की जल्द ही शादी करने की खबर भी सामने आ रही है। इसी बीच क्रिसमस के मौके पर ‘बिग बॉस 15’ की विनर रह चुकीं टीवी एक्ट्रेस तेजस्वी प्रकाश ने बॉयफ्रेंड करण कुंद्रा के लिए कुछ ऐसा किया है जिसने हर किसी का दिल जीत लिया है। इसके अलावा तेजस्वी प्रकाश का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
करण कुंद्रा के लिए सांता क्लॉज बनीं तेजस्वी: आपको बता दें कि तेजस्वी प्रकाश अपने बॉयफ्रेंड करण कुंद्रा के लिए सांता क्लॉज बनी थीं और वीडियो कॉल पर उनके लिए डांस भी किया था। वीडियो को देखने के बाद ये कहा जा सकता है कि तेजस्वी प्रकाश सांता क्लॉज बनकर बहुत क्यूट लग रही थीं। उनका ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। लोग इस वीडियो पर जमकर कमेंट्स कर रहे हैं।
वीडियो कॉल पर किया क्रिसमस डांस: वीडियो में देखा जा सकता है कि तेजस्वी प्रकाश ने सांता क्लॉज की तरह ही कपड़े पहनकर दाढ़ी-मूंछें लगाई थीं। उन्होंने फिर अपने बॉयफ्रेंड करण कुंद्रा को वीडियो कॉल किया और अचानक ही डांस करने लगीं। तेजस्वी प्रकाश का ऐसा अवतार देख करण कुंद्रा अपनी हंसी नहीं रोक पाए। तेजस्वी प्रकाश ने अपने इंस्टाग्राम पर इस वीडियो को शेयर किया है।
वीडियो पर लोग कर रहे हैं जमकर कमेंट्स: आपको बता दें कि इस वीडियो को अब तक लाखों लोग देख चुके हैं। तेजस्वी के इस वीडियो पर फैंस से लेकर सेलेब्स तक जमकर कमेंट्स कर रहे हैं। वहीं गर्लफ्रेंड तेजस्वी प्रकाश के इस वीडियो को करण कुंद्रा अपने को-स्टार्स को भी दिखाते नजर आ रहे हैं। करण कुंद्रा के दोस्त भी सांता क्लॉज बनीं तेजस्वी प्रकाश का वीडियो अपने फोन पर रिकॉर्ड करते नजर आ रहे हैं।
काम के चलते क्रिसमस साथ में नहीं कर पाए सेलिब्रेट: एक्ट्रेस तेजस्वी प्रकाश इस समय टीवी के फेमस सीरियल ‘नागिन 6’ की शूटिंग कर रही हैं। वहीं उनके बॉयफ्रेंड करण कुंद्रा अपने नए प्रोजेक्ट के सिलसिले में मुंबई से बाहर हैं। इसी वजह से करण और तेजस्वी प्रकाश इस बार क्रिसमस को एकसाथ सेलिब्रेट नहीं कर सके। हालांकि दोनों को जब भी समय मिलता है तो तो वह साथ में पार्टी करते नजर आते हैं। कई बार वह एक-दूसरे की शूटिंग लोकेशन पर भी पहुंच जाते हैं ताकि एक दूसरे से मुलाकात हो सके।