आमिर खान की पॉपुलर फिल्म ‘तारे जमीन पर’ तो आपको याद ही होगी. इस फिल्म में ईशान के रोल में दर्शील सफारी नजर आए थे. 2007 की फिल्म में नजर आए दर्शील सफारी ने अपने अभिनय से खूब वाहवाही बटोरी थी. वहीं फिल्म में उनकी मां का किरदार अभिनेत्री टिस्का चोपड़ा ने निभाया था. फिल्म में टिस्का चोपड़ा ने ईशान अवस्थी की मां के किरदार को इतने शानदार तरीके से निभाया था कि लोग आज भी उन्हें इस रोल के लिए याद करते हैं.
फिल्म में दो बेटों की मां बनने वालीं टिस्का चोपड़ा रियल लाइफ में एक बेटी की मां हैं, जिनका नाम तारा है. तारा दिखने में बहुत ही प्यारी हैं और उनकी फोटो हम आपके लिए लेकर आए हैं. बता दें, टिस्का चोपड़ा की बेटी तारा बड़ी हो गई हैं. टिस्का चोपड़ा अब भले ही फिल्मों में ज्यादा नजर न आती हों, लेकिन सोशल मीडिया पर वे खूब एक्टिव रहती हैं. यहां वे आए दिन नए-नए पोस्ट साझा कर फैन्स संग जुड़ी रहती हैं.
हाल ही में टिस्का चोपड़ा ने फादर्स डे के मौके पर एक फोटो शेयर की थी, जिसमें वे अपने पिता, पति और बेटी के साथ नजर आई थीं. इस फोटो में टिस्का की बेटी तारा अपने पिता की गोद में बैठी हुई देखी जा सकती हैं. आप देख सकते हैं कि तारा बड़ी होने के साथ-साथ कितनी प्यारी और खूबसूरत भी हो गई हैं. इस पोस्ट पर सोशल मीडिया यूजर्स ने भी अपनी ढेरों प्रतिक्रियाएं दी हैं.
एक यूजर ने फोटो पर कमेंट करते हुए लिखा हैं, “मैम आपकी बेटी बिलकुल आप पर गई है”. तो एक ने लिखा है, “बेस्ट फैमिली एवर”. बता दें, टिस्का चोपड़ा बॉलीवुड की कई फिल्मों में काम कर अपने अभिनय का लोहा मनवा चुकी हैं. उन्हें हाल ही में जुग जुग जियो में देखा गया था. तारे जमीन पर के अलावा टिस्का दिल तो बच्चा है जी, अंकुर अरोड़ा मर्डर केस, गुड न्यूज़ जैसी फिल्मों में नजर आई हैं. तो कैसी लगीं आपको टिस्का चोपड़ा की बेटी तारा चोपड़ा? हमें कमेंट कर जरूर बताएं.