टीवी एक्ट्रेस चारू असोपा (Charu Asopa) और राजीव सेन (Rajeev Sen) की शादी में चल रही परेशानियां किसी से छिपी नहीं हैं। दोनों अपने यूट्यूब वीडियो और कुछ इंटरव्यू के जरिए एक-दूसरे पर कई आरोप लगा चुके हैं। हाल ही में चारू असोपा अपनी बेटी के साथ अलग घर में शिफ्ट हो गई हैं। इसके बाद अब राजीव सेन ने भी फैंस को अपने नए घर की जानकारी दी है। राजीव ने अपने यूट्यूब वीडियो में बताया कि उन्होंने नया घर खरीदा है।
अपने वीडियो में राजीव (Rajeev Sen) ने कहा, “हमने तय किया था कि हम गोवा में प्रॉपर्टी खरीदेंगे, लेकिन गोवा में कहा, मैं जब जाऊंगा आपको भी साथ लेकर जाउंगा। ये प्रॉपर्टी मैंने 3-4 महीने पहले देखी थी। बल्कि मैंने दो-तीन और देखी लेकिन मुझे एक पसंद आई, क्योंकि ये मुझे अच्छे दाम में मिल रही है।
राजीव ने कहा, “वो जल्द ही पेपर वर्क के लिए गोवा जाएंगे। उन्होंने कहा,”पेमेंट के लिए नियम और शर्तों पर भी सहमति बनी है। वह भी मेरे लिए बहुत मायने रखता था। अब हम गोवा जाएंगे और चीजों को फाइनल करेंगे।” राजीव ने बताया कि ये प्रॉपर्टी नई है और रेडी टू मूव है। राजीव इसमें कुछ छोटे-मोटे बदलाव करेंगे”
इसके अलावा राजीव (Rajeev Sen) ने चारू (Charu Asopa) के बारे में भी बताया। उन्होंने कहा कि वो चारू को रोज व्हाट्सएप मैसेज करते है। जिससे वो उनके संपर्क में रह सकें और अपनी बेटी जियाना के बारे में जान सकें। राजीव ने कहा,”उसे जो करना है करने दो और ये ही वो चाहती थी। मैं उसे पॉजिटिव रहने के लिए प्रोत्साहित करता रहता हूं। उसे प्यार देते रहो। अगर उसे सहानुभूति भर भर कर चाहिए, तो उसे वो भी दो। महसूस कराएं कि वह जीत रही है। वह खुश है, उसे महसूस होने दीजिए कि दुनिया उसके लिए है।”
राजीव सेन और चारू असोपा ने साल 2019 में एक-दूसरे से शादी की थी। लेकिन शादी के कुछ समय बाद ही दोनों के रिश्ते में दरार आनी शुरू हो गई और दोनों के तलाक की खबरें फैलने लगी। हालांकि दोनों एक साथ आ गए और फिर चारू ने बेटी जियाना को जन्म दिया। कुछ ही महीनों बाद दोनों के बीच मनमुटाव शुरू हो गया, तब से लेकर अब तक उनके रिश्ते में कई मोड़ आ चुके हैं। दोनों एक दूसरे को लेकर कई खुलासे भी करते रहते हैं।