जश्न मनाने के चक्कर में oops मोमेंट का शिकार हुई सुहाना खान, वीडियो वायरल

आईपीएल में बीती रात कोलकाता ने अपने होमग्राउंडपर इस सजीन की पहली जीत हासिल की. अपने घर में ये जीत टीम और फैंस के लिए काफी खास रही. शार्दुल ठाकुर और गुरबाज की शानदार तूफानी बल्लेबाजी के बाद वरुण और सुयश की फिरकी में आरसीबी कुछ यूं फंसती हुई नजर आई कि अंत में मुकाबले में 81 रन से हार गई.

कोलकाता की इस जीत में शाहरुख खान और उनकी बेटी सुहाना खान भी शामिल हुए जिसमें खुशी से जश्न मानते हुए सुहाना खान एक ऊप्स मोमेंट का शिकार हो गई. उनका ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है. आईपीएल के कोलकाता और बैंगलोर के मुकाबले में अपनी टीम का हौसला बढ़ाने के लिए टीम में मालिक शाहरुख खान भी कोलकाता पहुंचे थे.

इस बार उनके साथ सुहाना खान भी थी जिन्होंने स्टेडियम में सभी का ध्यान अपनी और कर रखा था. एक तरफ के बल्लेबाज ताबड़तोड़ अंदाज में रन बना रहे थे तो दूसरी तरफ सुहाना खान काफी खुश नजर आ रही थी, वो एक बच्चे की तरह कई मौकों पर परस्टैंड में खुशी से उछलती हुई नजर आती है. ऐसे में जब कोलकाता की गेंदबाजी की बारी आई तो सुयश आयर वरुण की फिरकी में आरसीबी के खिलाडियों के फंसने पर सुहाना खान काफी खुश नजर आई.

अपनी वन पीस लांग फ्रोक स्टाइल गाउन में वो काफी सुंदर भी नजर आ रही थी लेकिन ब्रेसवेल के विकेट की खुशी में जश्न मनाते हुए सुहाना खान ऊप्स मोमेंट का शिकार हो गई जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. आईपीएल 2023 का 9 वां मुकाबला कोलकाता नाईट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच खेला गया, इस मैच में फाफ डू प्लेसिस की आरसीबी शाहरुख खान की केकेआर से उनके घरेलू मैदान पर भिड़ती हुई नजर आई.


फाफ डू प्लेसिस ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करते हुए कोलकाता की टींम ने गुरबाज और शार्दुल की शानदार बल्लेबाजी के साथ 204 रन का लक्ष्य बनाया. इसके जवाब में आरसीबी की टीम लड़खड़ाती हुई नजर आई. kkr के इंपैक्ट प्लेयर सुयश शर्मा ने तीन अहम बल्लेबाजों को पलेवियल की राह दिखा टीम को जीत दिलाई. बैंगलोर की टीम महज 123 रन बनाकर मैच को 81 रन से गंवा दिया.