सुभाष घई की बेटी मेघना घई ने उनके लिए उनकी 78वें जन्मदिन की पार्टी रखी। इस मौके पर बॉलीवुड के कई बड़े स्टार्स को गेस्ट के तौर पर बुलाया गया था। गेस्ट लिस्ट में सलमान से लेकर अनिल कपूर, कार्तिक आर्यन और ऐश्वर्या राय जैसे कई स्टार्स नजर आए। आइए देखें, कौन-कौन से सितारे किस अंदाज में दिखे।
सुभाष घई की बर्थडे पार्टी में एक तरफ ऐश्वर्या राय पति अभिषेक बच्चन के साथ छाई रहीं, वहीं सलमान खान ने खूब लूटी महफिल।सुभाष घई की बर्थडे पार्टी में दबंग खान की सादगी और एटीट्यूड के फैंस कायल हो गए. सलमान की फोटोज और वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है
वहीं ब्लू-व्हाइट कलर के हैवी सूट में ऐश्वर्या राय अपने चिर-परिचित अंदाज में अभिषेक बच्चन के साथ नजर आईं. लंबे समय बाद सलमान-ऐश्वर्या किसी पार्टी में साथ दिखे. ऐश्वर्या की खूबसूरती की तारीफ भी हुई वहीं कुछ सोशल मीडिया यूजर्स हेयरस्टाइल चेंज करने की सलाह देते नजर आए
वहीं अनुपम खेर, अनिल कपूर भी सुभाष घई को जन्मदिन की बधाई देने पहुंचें |अलका याग्निक भी सुभाष घई के बर्थ बैश में रंग जमाते हुए नजर आईं
शत्रुघ्न सिन्हा भी सुभाष घई को जन्मदिन की बधाई देने पहुंचें हुए थे.सुभाष घई केक काट रहे थे तो सलमान खान का मस्ती भरा और फैमिलियर अंदाज देखने को मिला. केक कटिंग के बाद सलमान ने केक पैपराजी में डिस्ट्रीब्यूट करने के लिए खुद ही प्लेट आगे बढ़ा दिया
सुभाष घई बॉलीवुड के शोमैन माने जाते हैं. माधुरी दीक्षित, महिमा चौधरी समेत कई एक्टर्स को बॉलीवुड में डेब्यू करवाने वाले फिल्ममेकर ने कई जबरदस्त हिट फिल्में दी हैं