InCollage 20230213 225341656

स्मृति का जन्म 18 जुलाई 1996 को मुंबई महाराष्ट्र में हुआ. इनके पिता श्रीनिवास मंधाना (फॉर्मर डिस्ट्रिक्ट-लेवरल क्रिकेटर) और माता स्मिता मंधाना हैं. इनका एक भाई भी है जिसका नाम श्रवण मंधना (फॉर्मर डिस्ट्रिक्ट-लेवरल क्रिकेटर) है. जब ये मात्र दो वर्ष की थी तब इनके माता पिता माधवनगर, सांगली में हमेशा के लिए आ कर बस गए जिसके बाद इनकी पूरी शिक्षा और परवरिश माधवनगर, सांगली में ही हुई.

images 2023 02 13T172349.032

इनका पूरा परिवार एक क्रिकेट प्रेमी और क्रिकेट से जुड़ा हुआ है. इनका क्रिकेट में आने का मन तब हुआ जब इन्होने अपने भाई को राज्य स्तर में क्रिकेट खेलते हुए देखा अंडर 16 के लिए. स्मृति मात्र 11 वर्ष की आयु में अंडर 19 के लिए क्रिकेट में शामिल कर ली गयी थीं.

images 2023 02 13T172458.688

क्योंकि इनका परिवार पहले से ही क्रिकेट क्षेत्र की अच्छी जानकारी रखता था इसलिए इन्हे क्रिकेट सिखने से लेके अपने आप को साबित करने में कुछ ज्यादा दिक्क्तों का सामना नहीं करना पड़ा. इनकी माता और भाई इनके खाने पीने का पूरा ध्यान रखते थे और अच्छा और पौष्टिक भोजन खिलाते थे की ये अच्छा प्रदर्शन कर पाएं क्रिकेट में.

images 2023 02 13T172538.519

स्मृति ने अपने करियर में सबसे पहले सफलता डोमेस्टिक स्तर पे पाई जब उन्होंने अक्टूबर 2013 में गुजरात के खिलाफ 160 रन में 224 रन बना के नाबाद रहीं. इतना ही ये वो पहली महिला क्रिकेटर हैं जिन्होंने वनडे में दोहरा सतक लगाया। इसके बाद 2016 में वुमन चैलेंजर ट्रॉफी में इन्होने भारत रेड की और से खेलते हुए 3 अर्धशतक लगातार लगाये. इन्ही में 62 रन की एक ऐसी पारी भी शामिल हैं जिससे इन्होने फाइनल में लगाकर टीम को जीत दिलाई थी.

images 2023 02 13T172602.754

स्मृति अपने अच्छे प्रदर्शन से क्रिकेट में अपनी जगह बना चुकी हैं जिसके कारण इन्हे तीनो फार्म में भारत का तिनिधित्व करने का अवसर प्राप्त हुआ. इन्होने अपना पहला अंतर्राष्ट्रीय खेल बांग्लादेश के खिलाफ 10 अप्रैल 2013 वनडे में खेला था. इसके बाद इन्होने अपने टेस्ट मैच में करियर की शुरुआत 2014 को इंग्लैंड के खिलाफ वोर्म्स्ली पार्क में खेल के शुरू किया था। जिसमे इन्होने दो पारियों में 22 और 51 रन का योगदान दिया.

स्मृति के नाम ने तब उचाइयां छूना शुरू कर दिया जब इन्होने 2017 में वर्ल्डकप के दौरान इंग्लैंड के खिलाफ 90 रन और बेस्ट इंडीज के खिलाफ 106 रन बना के अपनी टीम को फाइनल तक ले जाने में मदद की. अब इनको इनके प्रदर्शन के लिए पूरा विश्व जान चूका है.