IPL Final CSK vs GT Photos : आखिरी ओवर की आखिरी दो गेदों पर छक्का और फिर चौका मारकर रविंद्र जडेजा ने न सिर्फ चेन्नई सुपरकिंग्स को पांचवीं बार चैंपियन बनाया बल्कि दुनिया भर के फैंस को एकबार फिर अपना दीवाना बना दिया। पत्नी रिवाबा भी इन्हीं मे से एक थीं।
तीन दिन तक खिंचा आईपीएल-16 का फाइनल आखिरी गेंद तक रोमांचक रहा। चेन्नई सुपरकिंग्स के लिए खेल रहे गुजरात के रविंद्र जडेजा (15* रन, 6 गेंद) को टाइटंस के होमग्राउंड पर आखिरी दो गेंदों पर 10 रन बनाने थे। पूरे सीजन और इस मैच में भी उम्दा गेंदबाजी कर चुके मोहित शर्मा अटैक पर थे। जड्डू ने ओवर की पांचवीं गेंद पर सीधा सिक्स जड़ा तो अगली गेंद को फाइन लेग की तरफ चौके के लिए भेजकर चेन्नई को पांचवां खिताब दिला दिया। जीत के बाद स्टेडियम में मौजूद जडेजा की विधायक पत्नी ने उन्हें गले से लगा लिया।
जब आखिरी ओवर की शुरुआत हुई तब चेन्नई को जीत के लिए 14 रन चाहिए थे। शुरुआती चार गेंदों में सिर्फ तीन रन ही बने थे। दो गेदों में 10 रन असंभव तो नहीं था, लेकिन मोहित शर्मा की फॉर्म को देखकर मामला फंसा नजर आ रहा था। जडेजा ने सिर्फ 10 रन नहीं बनाए बल्कि मैदान पर मौजूद चेन्नई के हजारों फैंस का दिल टूटने से भी बचा लिया।
लगातार दूसरे दिन बारिश ने मैच में बाधा डाली। चेन्नई की इनिंग्स की तीसरी गेंद पर गायकवाड के चौका लगाते ही झमाझम बरसात शुरू हो गई। बारिश रुकी तो आउटफील्ड को दुरुस्त करने में काफी समय निकल गया। खेल दो घंटे 20 मिनट बाद शुरू हो सका। तीसरे दिन तक खिंचा आईपीएल-16 का फाइनल जीतने के लिए चेन्नई को 15 ओवर्स में 171 रन का टारगेट मिला।
पिछले साल हुए गुजरात विधानसभा चुनाव में जामनगर नॉर्थ सीट से बीजेपी के टिकट पर चुनाव जीतने वाली रिवाबा अब एक पॉलिटिकल फिगर है। ऐसे में पहले की तरह अन्य क्रिकेटर्स की वाइफ के जैसे वह आईपीएल के दौरान टीम के साथ नहीं रहतीं। पत्नी से इतने लंबे वक्त बाद मुलाकात को रविंद्र जडेजा ने चैंपियनशिप जीतकर और खास बना दिया।अपने घरेलू दर्शकों के सामने अपना पांचवां खिताब जीतने के बाद जडेजा ने कहा कि मैं गुजरात से हूं और यह एक खास अहसास है। मैं सीएसके के प्रशंसकों को बड़ी बधाई देना चाहता हूं जो हमारा सपोर्ट करने आए। मैं इस जीत को एमएस धोनी को समर्पित करना चाहता हूं।