श्वेता तिवारी (Shweta Tiwari) उन हसीनाओं में से एक हैं, जिनका स्टाइलिंग सेंस हर किसी को हैरान कर देता है। दो बच्चों की मां बन चुकी यह बाला इस तरह के आउटफिट्स कैरी करती है, जिन्हें देखकर उनकी उम्र का अंदाजा लगाना मुश्किल हो जाता है। हसीना खुद को इस तरह से स्टाइल करती है, जिसमें उनके लुक का हर कोई दीवाना बनने पर मजबूर हो जाता है। श्वेता ने पिछले कुछ सालों में जिस तरह से अपने फैशन में बदलाव किया है और अब वह किलर फोटोशूट्स कराकर लाइमलाइट बटोरती हैं, उसमें उनका कोई जवाब नहीं है।
वैसे तो अदाकारा वेस्टर्न ड्रेसेस में कातिलाना पोज देती हुई नजर आती हैं, लेकिन इंडियन स्टाइल में भी उनका कोई जवाब नहीं है। हाल ही में हसीना ने कुछ ऐसा ही कमाल कर दिखाया है, जिसमें उन्होंने साड़ी पहन ऐसे पोज दिए हैं कि आप भी दांतो तले अपनी उंगली दबा लेंगे।
श्वेता तिवारी ने अपने इंस्टाग्राम पर कुछ सेक्सी तस्वीरों को शेयर किया है, जिसमें वह अपनी हॉटनेस का जलवा बिखेरती हुई नजर आ रही हैं। हसीना इन फोटोज में वाइट कलर की साड़ी में अपना ट्रेडिशनल अवतार दिखाने के साथ बोल्ड साइड भी शो करती दिख रही थीं। हल्के कपड़े की जिस साड़ी को श्वेता ने पहना था, उस पर मैचिंग धागों से कढ़ाई की गई थी।
साड़ी पर दिखी सीक्वेंस एंब्रॉइडरी : श्वेता की इस साड़ी पर क्रॉस पैटर्न में मैचिंग थ्रेड से एंब्रॉइडरी की गई थी, जिसके बीच-बीच में फ्लोरल कढ़ाई नजर आ रही थी। इस एंब्रॉइडरी पर सिल्वर सीक्वेंस को ऐड किया गया था, जो साड़ी में ब्लिंग इफेक्ट क्रिएट करता दिख रहा था। वहीं साड़ी के किनारे पर स्कैलोप डिजाइन दी गई थी, जो उसमें स्टाइलिश तड़का लगा रही थी। हसीना ने इस साड़ी को ट्रेडिशनल तरह से वेअर किया था, जिसमें उन्होंने पल्लू को कुछ जगहों पर ओपन रखा था।
ब्लाउज पर दिखी कट-आउट डिटेल :फोटोशूट कराते वक्त जहां श्वेता ने इस साड़ी के साथ अपना ग्रेस बनाए रखा था, वहीं सेक्सीनेस दिखाने में भी कोई कसर नहीं छोड़ी थी। हसीना ने इस साड़ी के साथ हेवी एंब्रॉइडर्ड कट-डिटेल वाला ब्लाउज पहना था, जिसमें डीप V नेकलाइन दी गई थी। पतली स्ट्रैप वाली इस चोली पर थ्रेड और सीक्वेंस एंब्रॉइडरी नजर आ रही थी। बिलो द बस्ट पोर्शन पर इसमें दोनों साइड कट-डिटेल दी गई थी, जिसकी स्ट्रैप बैक पर हुक्ड थी।
इस तरह लुक किया कम्पलीट :पतली कमर दिखाती श्वेता ने अपने हर एक पोज से फैंस को घायल कर डाला है। उन्होंने अपने इस साड़ी वाले लुक को कम्पलीट करने के लिए ड्रॉपडाउन हेवी ईयररिंग्स, स्टेटमेंट रिंग और मैचिंग ब्रेसलेट पहन रखा था। वहीं मेकअप के लिए ब्राउन लिप्स, स्लीक आईलाइनर, ब्रॉन्ज फाउंडेशन, शार्प कॉन्टोर के साथ बालों को कर्ल्स में खुला छोड़ा था।