Jhoome Jo Pathaan पर श्वेता तिवारी ने विकास कलंत्री के साथ किया शानदार डांस, फैंस ने कहा- शाह रुख से बेहतर

Jhoome Jo Pathaan: फिल्म अभिनेता विकास कलंत्री और श्वेता तिवारी ने एक डांस वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। इसमें उन्हें अपनी दोस्त के साथ शाह रुख खान की रिलीज हुई फिल्म पठान के गाने झूमे जो पठान पर डांस करते हुए देखा जा सकता है। खास बात यह है कि तीनों भी काफी मस्ती में नजर आ रहे हैं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Vikaas Kalantri (@vikaaskalantri)


विकास कलंत्री ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा है, यह वन टेक चैलेंज था, जिसे मुझे पायल सोनी ने दिया था और मुझे लगता है हमने बहुत अच्छे से किया है। श्वेता तिवारी आपका क्या कहना है। इस पर शमा सिकंदर ने लिखा है, यह तुम लोग सब कब करते हो भाई।

शरद मल्होत्रा ने कहा है, वाह आप लोगों ने एसआरके को पीछे छोड़ दिया। वहीं, एक ने लिखा है, यह मजेदार है। एक ने लिखा है, हा हा सो क्यूट। एक ने लिखा है, बायकॉट पठान। एक ने लिखा है, बाकी ठीक है, सॉन्ग ठीक नहीं है।