बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन की नातिन नव्या नवेली नंदा अपने पॉडकास्ट के चलते काफी चर्चा में हैं। व्हॉट द हेल नव्या नाम के इस पॉडकास्ट में वे अक्सर अपनी मां श्वेता बच्चन और नानी जया बच्चन के साथ बातचीत करती हैं।इस पॉडकास्ट पर श्वेता ने ब्यूटी इंडस्ट्री के बारे में बात की और उन्होंने कहा कि ये इंडस्ट्री महिलाओं की सेल्फ एस्टीम पर अटैक करती है। हालांकि नव्या की इस मामले में काफी अलग राय थी।
44 साल की श्वेता ने कहा कि स्किन केयर इंडस्ट्री, मेकअप इंडस्ट्री और ऐसी ही कई इंडस्ट्री इसी बात से चलती हैं कि महिलाएं शीशे में अपने आप को देखती हैं तो वे अच्छा महसूस ना करें। ये महिलाओं के आत्मविश्वास के लिए अच्छी बात नहीं है।
हालांकि नव्या ने कहा कि मुझे लगता है कि इस मसले पर साफ तौर पर ये किया जा सकता है कि दुनिया के शोर को इग्नोर किया जाए और अपनी राह खुद चुनी जाए।लेकिन नव्या का ये बयान श्वेता को खास पसंद नहीं आया। उन्होंने कहा कि इस तरह की बातें करना आसान है लेकिन इसे जिंदगी में अमल में लाना आसान नहीं है। तुम अभी 24 साल की हो। इस उम्र में ऐसी बातें करना आसान होता है।
नव्या ने इसके बाद 24 साल की महिलाओं के संघर्ष को लेकर बात की तो श्वेता ने कहा कि तुम युवा हो। जिंदगी को लेकर तुम्हारा आशावादी रवैया है। तुमने जिंदगी के अभी थपेड़े नहीं झेले हैं।बता दें कि इससे पहले नव्या ने मॉडर्न लव: रोमांस एंड रिग्रेट्स नामक छठे एपिसोड में जया बच्चन ये काफी बातें की थीं। जया बच्चन ने इस शो में कहा था कि अगर नव्या बिना शादी के भी बच्चा करती हैं तो उन्हें इससे कोई समस्या नहीं होगी।
नव्या ने अपनी नानी के बयान पर चुप्पी तोड़ी है। एनडीटीवी से बात करते हुए उन्होंने कहा था कि हम काफी नॉर्मल बात कर रहे थे, कुछ भी ऐसा नहीं था जो किसी को हर्ट करे। हम बस ये कह रहे थे कि महिलाओं को एक सेफ स्पेस देना चाहिए। हमने इसके अलावा दोस्ती और तमाम तरह के मुद्दों पर बातें की थीं।