17 अगस्त को 35 साल की हो चुकी हैं। बोल्ड-बिंदास और मजबूत पर्सनैलिटी वाली यह बाला न केवल अपनी शानदार एक्टिंग के लिए जानी जाती है बल्कि इस हसीना का फैशन सेंस भी गजब का है। ऐसा इसलिए क्योंकि फैशन के मामले में इस अदाकारा को दूसरी हसीनाएं भी कॉपी करती नजर आ जाती हैं। हालांकि, ऐसा हो भी क्यों न वह जब भी खुद को अच्छे से स्टाइल करती हैं, तो इतनी शानदार लगती हैं कि उन्हें देखने के बाद कोई भी उन पर फिदा होने से खुद को रोक नहीं पाता है।
View this post on Instagram
यही एक वजह भी है कि वह चाहें डेट पर हों या फिर रेड कार्पेट पर, वह अपने लिए ऐसे-ऐसे ऑउटफिट पिक करती हैं, जो न केवल उनकी असली उम्र को हाइड करते दिखते हैं बल्कि उनमें खूबसूरती-ग्लैमर और हॉटनेस का डेडली कॉम्बिनेशन भी कूट-कूट के भरा होता है। ऐसा हम यूं ही नहीं कह रहे हैं बल्कि इस बाला का ऐसा ही ऑसम लुक उनके बर्थडे सेलिब्रेशन वाली पार्टी में देखने को मिला है।
मिस से मिसिज बन चुकीं श्रद्धा आर्या साल 2021 में राहुल नागल से शादी करने के बाद अपना पहला बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं। इस दौरान उनके पति न केवल उनके लिए एक शानदार पार्टी थ्रो की बल्कि अपने बर्थडे पर छा जाने के लिए अदाकारा ने बहुत ही सेक्सी लुक भी वेअर किया
दरअसल, श्रद्धा आर्या ने अपने बर्थडे वाली तस्वीरों को अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर किया है, जिसमें उन्हें पेस्टल कलर की ड्रेस को कैरी करते हुए देखा जा सकता है। यह एक तरह का रिस्की पैटर्न वाला सिल्हूट्स था, जोकि उनके सेक्सी ऑरा को दोगुना बढ़ाने का काम कर रहा था।