सब टीवी के शो ‘भाबी जी घर पर हैं’ (Bhabi Ji Ghar Par Hai) में शिल्पा सिंदे ‘अंगूरी भाभी’ का रोल निभाती थीं, इस रोल में शिल्पा ने कमाल का काम किया और दर्शकों का दिल जीत लिया था.
हालांकि मेकर्स के साथ विवाद के चलते उन्होंने अचानक शो छोड़ दिया था. शिल्पा ने शो मेकर संजय कोहली पर यौन शोषण का आरोप लगाया था.
इसके बाद शिल्पा रिएलिटी शो बिग बॉस ‘बिग बॉस 11’ में नजर आई थीं और शो की ट्रॉफी जीतकर ही बाहर निकली थीं.
हालांकि बिग बॉस जीतने के बाद शिल्पा को खास काम नहीं मिला. घर पर खाली बैठकर उनका वजन काफी बढ़कर जिसके चलते एक्ट्रेस को बॉडी शेमिंग के ताने झेलने पड़े.‘बिग बॉस’ शिल्पा एक आइटम सॉन्ग में नजर आईं जिसमें उनके हैवी वेट के कारण ट्रोल किया गया था.
लेकिन एक्ट्रेस ने हार नहीं मानीं और सुपर फिट होकर ‘झलक दिखला जा 10’ में धमाकेदार एंट्री ली, झलक में शिल्पा ने अपने ग्लैमरस से फैंस को एक बार इम्प्रेस कर लिया था.फिलहाल, शिल्पा शिंदे करीब सात 7 बाद कॉमेडी शो मैडम सर से टीवी पर वापसी करने जा रही हैं. शो में शिल्पा ACP नैना माथुर का किरदार निभाएंगी. पुलिस की वर्दी में शिल्पा का स्वैग देखकर फैंस भी दंग रह गए हैं.
साल 1999 में शिल्पा ने टेलीविजन की दुनिया में डेब्यू किया था, लेकिन उन्हें बड़ी पहचान भाभीजी घर पर हैं से मिली, उतार-चढ़ाव के बीच शिल्पा का एक्टिंग करियर और लुक्स दोनों ही कमाल के रहे हैं.