बॉलीवुड की ब्लॉकबस्टर फिल्म कुछ कुछ होता है (Kuch Kuch Hota Hai) में शाहरुख खान (Shahrukh Khan) की बेटी अंजलि का रोल प्ले करने वाली एक्ट्रेस सना सईद (Sana Saeed) रातों-रात स्टार बन गई थीं। जब सना ने इस मूवी में काम किया था तो वो बहुत छोटी थी
इसके बावजूद भी सना (Sana Saeed) ने शाहरुख की उस फिल्म में काफी अच्छी एक्टिंग की थी। अब एक्ट्रेस को लेकर एक बड़ी खुश करने वाली खबर सामने आ रही है। दरअसल उन्होंने अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड से सगाई कर ली है। सना (Sana Saeed) ने अपने सोशल अकाउंट पर एक प्यारा-सा वीडियो शेयर करते हुए सभी के साथ यह खुशखबरी शेयर की है।
दरअसल हाल ही में सना सईद और साबा वॉनर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है। इसमें सना और उनके बॉयफ्रेंड ब्लैक आउटफिट में नजर आ रहे हैं। क्लिप में साबा वॉनर घुटनों पर बैठ सना सईद को प्रपोज करते नजर आ रहे हैं। साबा का ये अंदाज देख सना की खुशी सातवें आसमान पर पहुंच जाती है।
View this post on Instagram
वीडियो में कभी वो एक दूसरे को किस कर रहे हैं तो कभी सना अपनी इंगेजमेंट रिंग फ्लॉन्ट करती नजर आ रही हैं। वीडियो शेयर करते हुए सना ने कोई कैप्शन नहीं लिखा बल्कि रेड हार्ट और रिंग का इमोजी शेयर किया है। सना के फैंस यह वीडियो देखकर काफी उत्साहित हैं और उनका यह खास वीडियो काफी तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
बता दें कि साबा वॉनर और सना सईद काफी समय से एक-दूसरे को डेट कर रहे थे। साबा वॉनर हॉलीवुड साउंड डिजाइनर हैं। वह लॉस एंजेलिस में रहते हैं। साबा अक्सर सना के साथ अपनी फोटोज शेयर करते रहते हैं। उनका इंस्टाग्राम सना के साथ वाली फोटोज से भरा पड़ा है। वहीं सना की प्रोफेशनल लाइफ की बात करें तो वो कई फिल्मों में काम कर चुकी हैं। वह ‘कुछ कुछ होता है’, ‘बादल’, ‘हर दिल जो प्यार करेगा’जैसी फिल्मों में काम कर चुकीं हैं। वह फिल्मों के अलावा टीवी शोज ‘लो हो गई पूजा इस घर की’ और ‘बाबुल का आंगन छूटे ना’ जैसे टीवी शोज में भी काम किया। उन्होंने ‘झलक दिखला जा’, ‘नच बलिए 7’ और ‘खतरों के खिलाड़ी 7’ जैसे रिएलिटी शोज भी किए।