Shehnaaz Gill Bridal Photoshoot : यूं तो शहनाज गिल पेशे से एक सिंगर है लेकिन बिग बॉस 13 के बाद उन्होंने गजब की पॉपुलरिटी हासिल कर ली थी. आज वह हर इंसान के दिल पर राज करती हैं. सलमान खान ने उन्हें पंजाब की कैटरीना कैफ का भी खिताब दिया हुआ है. चुलबुली अदाओं वाली शहनाज गिल ( Shehnaaz Gill ) ने कुछ ही सालों में खुद को काफी फिट कर लिया है. बात चाहें वेस्टर्न कपड़ों की हो या फिर ट्रेडिशनल अटायर की, दोनों में ही वह किसी परी से कम नहीं लगतीं. हाल ही में उनका दुल्हन के अवतार ( Shehnaaz Gill Photoshoot ) में एक पिक्चर सामने आया है जो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है
आपको बता दें कि यह तस्वीर कोई सच नहीं बल्कि एक फोटोशूट है. दरअसल शहनाज गिल एक फोटो के लिए दुल्हन के अवतार ( Shehnaaz Gill Bridal Photoshoot ) में तैयार हुई थीं. इस डिजाइनर कुर्ता सेट में वह काफी खूबसूरत भी नजर आ रही हैं. इसमें किसी अप्सरा से कम नहीं लग रही, आपको बता दें कि यह आउटफिट उन्होंने हरप्रीत नरूला ( Harpreet Narula ) के कलेक्शन से सेलेक्ट किया है हरप्रीत नरूला एक फैशन डिज़ाइनर है.
दरअसल आपको बता दें कि हरप्रीत नरूला डिजाइनिंग के लिए जाने जाते है. गोल्डन कुर्ती में जरी वर्क ( Shehnaaz Gill In Golden Outfit ) चार चांद लगा रहा है, वहीं दूसरी ओर उसमें फ्रिल भी लगी हुई है जिससे इस कुर्ती की खूबसूरती और भी ज्यादा निखर कर आ रही है. इस कुर्ती को आप एक हैवी एंब्रॉयडरी वाला शरारा ( Shehnaaz Gill As Bride ) कह सकते हैं. फैंस को शहनाज का यह लुक काफी पसंद आ रहा है. इस भारी एंब्रॉयडरी वाले सूट में वह बला की खूबसूरती लग रहीं हैं. फ़िलहाल शहनाज हर किसी को के दिल को भा रही हैं
शहनाज अपने इस शरारा सेट में दुल्हन की तरह नजर आ रही हैं. उनके इस फोटो से हर कोई यह सोच रहा है कि कहीं वह शादी तो नहीं करने वाली, लेकिन यह बिल्कुल सच नहीं है यह मात्र एक फोटोशूट है जिसमें उन्होंने एंब्रॉयडरी और मल्टी कलर के जरिए सजा एक दुपट्टा भी कैरी किया है इतना ही नहीं उनका दुपट्टा भी इस लुक को और भी ज्यादा खूबसूरत बना रहा है. उनके गोल्डन ईयररिंग उनकी खूबसूरती ( shehnaaz gill New Bridal Look ) में चार चांद लगा रहे हैं.
लाइट मेकअप, हेवी जूलरी और मल्टी वर्क शरारा के साथ शहनाज गिल हर किसी की पसंद बन चुकी हैं. सोशल मीडिया पर काफी पोस्ट करती रहती हैं. अपने फैंस के साथ भी हमेशा कनेक्ट रहती हैं. उनके फोटो पोस्ट करते ही वायरल हो जाते हैं. पंजाब की यह कैटरीना कैफ लोगों के दिलों की जान बनी हुई है.