श्वेता तिवारी की फिटनेस और खूबसूरती से न जाने कितनी ही बी-टाउन एक्ट्रेसेस को मात देती हैं. एक दौर में उनका भोजपुरी सिनेमा में जलवा रहा है और बाद में उन्होंने टीवी पर एक संस्कारी बहू से अपनी पहचना बनाई. अभिनेत्री हाल- फिलहाल वे अपने गॉर्जियस अवतार को लेकर फैंस का अटेंशन लेती हैं.
एक बार फिर उन्होंने अपने स्टनिंग लुक से इंटरनेट पर हुस्न की बिजलियां गिराई हैं. श्वेता तिवारी ने हाल ही में अपने सोशल अकाउंट पर हाई स्लिट गाउन में कुछ दिलचस्प तस्वीरें शेयर की हैं जिनमें उनका एलिगेंट लुक देखते ही बनता है.
लेटेस्ट पिक्चर्स में ग्लो करता श्वेता तिवारी का चेहरा, चमकती स्किन और टोंड लैग्स लाखों नेटिजन्स की धड़कनें बढ़ा रही है. एक बार फिर यूजर्स उनकी खूबसूरती के कायल हो गए हैं. 42 साल की उम्र में भी श्वेता तिवारी अपने आकर्षत लुक से कहर ढाती हैं. एक यूजर ने लिखा, 42 की नहीं बल्कि अभी 22 की लगती हो.
वहीं एक ने लिखा, आपके सामने को बॉलीवुड और करंट में जितनी भी एक्ट्रेस हैं वो सब फेल या कहें फीकी हैं.वे अपने कर्वी फिगर से हर किसी को दिवाना बना रही हैं.
यकीनन एक जवान बेटी पलक तिवारी की मां होने के बाद भी श्वेता की खूबसूरती में दिन ब दिन निखार आ रहा है.उनके आगे यहा कहावत सच में सटीक बैठती हैटीवी शो ‘कसौटी जिंदगी की’ में प्रेरणा नामक किरदार निभा श्वेता घर-घर में पॉपुलर हो गईं
उसके बाद से उन्होंने कभी पीछे मुढ़कर नहीं देखा. अभिनय के अलावा अब लोग उनकी खूबसूरती के मुरीद हो गए हैं.