images 2022 10 25T222245.558

बॉलीवुड में हमेशा किसी न किसी बात को लेकर चर्चा का विषय बन जाता है. आज हम आपको मशहूर अभिनेता नाना पाटेकर की जिंदगी से जुड़ी बातें बताएंगे. आपने नाना पाटेकर को कई फिल्मों में देखा होगा उन्होंने बॉलीवुड से काफी शोहरत कमाई है. आज हम आपको पाटेकर की पत्नी के बारे में बताने जा रहे हैं..

बॉलीवुड में रहते हुए नाना पाटेकर काफी संघर्ष किया था उसके बाद ही उनको बॉलीवुड में पहचान मिली थी.अपने अद्भुत एक्टिंग की वजह से नाना पाटेकर को कई सारे अवार्ड के साथ भी सम्मानित किया गया है. फिल्म क्रांतिवीर के लिए उन्हें नेशनल फिल्म फेयर अवार्ड से सम्मानित किया गया था.

आज नाना पाटेकर के पास सब कुछ है. अब बात करें उनकी पत्नी की नाना पाटेकर के पत्नी का नाम लीला कांति पाटेकर है. लीला कांति पाटेकर भी किसी समय एक्टिंग की दुनिया में ही अपना करियर बना रही थी. लेकिन बाद में नाना पाटेकर से मुलाकात होने के बाद उनका बॉलीवुड से ब्रेक लग गया. अगर बॉलीवुड में

कदम रख पाती तो अच्छे-अच्छे हसीनाओं के छक्के छूट जाते..

नाना पाटेकर और उनकी पत्नी नीलकांति का शादीशुदा रिश्ता अभी तक बना हुआ है लेकिन वह एक दूसरे से अलग रहते है. हालांकि वो क्यों साथ नहीं रहते इसकी कोई अधिकारिक वजह  कभी सामने नहीं आई है. नाना पाटेकर और मनीषा कोइराला के अफेयर के बाद से नीलकांति ने नाना पाटेकर का साथ छोड़ दिया था.