नई दिल्ली, ऑनलाइन डेस्क। देश भर में करवा चौथ (Karwa Chauth) का त्योहार बड़े ही धूम-धाम से मनाया गया। कई भारतीय क्रिकेटर्स और उनकी पत्नियों ने भी करवा चौथ का त्योहार मनाया। सबसे दिलचस्प बात है कि टीम इंडिया के कई खिलाड़ी आगामी टी20 वर्ल्ड कप खेलने के लिए ऑस्ट्रेलिया में मौजूद हैं। ऐसे में वीडियो कॅाल की मदद से भारतीय स्पिनर यजुवेंद्र चहल और उनकी पत्नी धनश्री वर्मा ने करवा चौथ मनाया।
यजुवेंद्र चहल ने सोशल मीडिया प्लेटफॅार्म इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें देखा जा सकता है उनकी पत्नी धनश्री ने चहल को चेहरा देखते हुए अपना उपवास तोड़ा।