नई दिल्ली, जेएनएनl Saumya Tandon on Deepesh Bhan Home Loan: भाबी जी घर पर है में मलखान सिंह की भूमिका निभाने वाले दीपेश भान का हाल ही में निधन हो गया हैl हालांकि उन्होंने एक घर ले रखा है, जिस पर ₹50 लाख रुपए का कर्जा हैl अब शो में अनिता भाभी की भूमिका निभाने वाली सौम्या टंडन दीपेश भान के परिवार की मदद के लिए आगे आई हैl उन्होंने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया हैl इसके माध्यम से उन्होंने अपने प्रशंसकों से अपील की है कि वह दीपेश भान के परिवार की सहायता करें ताकि दीपेश भान द्वारा लिया गया ₹50 लाख का ऋण चुकाया जाए और घर को कर्ज मुक्त किया जा सकेl
सौम्या टंडन ने इंस्टाग्राम पर एक इनीशिएटिव का शुभारंभ किया हैl इसके माध्यम से वह दीपेश भान के परिवार की सहायता करती नजर आ रही हैंl उन्होंने दर्शकों को बताया कि दीपेश भान ने अपने परिवार के लिए एक घर ले रखा है, जिसकी इएमआई वह चुका रहे थेl हालांकि इस बीच उनका निधन हो गया है और अब घर उनका घर मुश्किलों में हैl उन्होंने यह भी कहा कि दीपेश भान से जुड़ी कई यादें हैंl दीपेश भान ने लोगों का मनोरंजन किया है और लोगों को कई अवसर पर गुदगुदाया हैl
वीडियो में सौम्या टंडन कहते नजर आ रही है, दीपेश भान अब हमारे साथ नहीं है लेकिन उनकी यादें हमारे साथ हमेशा रहेंगीl वह एक बातूनी व्यक्ति था और हमेशा अपने घर के बारे में बात करता था जो उन्होंने लोन लेकर अपने परिवार के लिए लिया हैl उन्होंने बाद में शादी की थी और उन्हें एक बेटा भी हुआ थाl हालांकि वह हमें छोड़ गया अब हम वह घर उन्हें ऋण मुक्त करके दें सकते हैंl
सौम्या टंडन आगे कहती है, हमने एक फंड का निर्माण किया हैl आप जितने भी अमाउंट हो सके, उसमें दे सकते हैं ताकि इसके माध्यम से ऋण की वापसी हो सके तो कृपया कर दीपेश के सपने को पूरा करेंl इसके अलावा उन्होंने बैंक से जुड़ी डिटेल भी दी हैl