बॉलीवुड इंडस्ट्री की जानी-मानी एक्ट्रेस सारा अली खान की फैन फॉलोइंग बहुत ज्यादा है। फैंस उनकी एक्टिंग से लेकर उनकी खूबसूरती के दीवाने हैं। फिल्म ‘केदारनाथ’ से बॉलीवुड इंडस्ट्री में डेब्यू करने वाली सारा इस समय करोड़ों रुपए कमा रही हैं। आज के समय में सारा उस बड़े मुकाम पर पहुंच चुकी हैं, जहां हर एक्ट्रेस पहुंचना चाहती है। बता दें कि सारा अली खान सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा एक्टिव रहती हैं। वो आए दिन कोई-न-कोई बेहतरीन पोस्ट अपने फैंस के साथ साझा करती रहती हैं। जिन्हें उनके फैंस काफी ज्यादा पसंद करते हैं। फैंस एक्ट्रेस की पोस्ट्स पर जमकर प्यार लुटाते नज़र आते हैं। हाल ही में उनकी एक वीडियो जोरों से वायरल हो रही है।
आपको बता दें कि सारा आए दिन सुर्खियों में रहने वाली एक्ट्रेसेस में से एक हैं। वो कभी अपनी फिल्मों के चलते चर्चा में रहती हैं तो कभी अपनी तस्वीरों के चलते। लेकिन इस बार उनके सुर्खियों में रहने के पीछे का कारण एक वीडियो है। हाल ही में उनकी एक वीडियो वायरल हो रही है। सारा की ये वीडियो सोशल मीडिया साइट इंस्टाग्राम पर छाई हुई है। वायरल वीडियो पिंकविला के ऑफीशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर की गई है। जिस पर इस समय लाखों में लाइक्स आ चुके हैं। सारा की ये वीडियो हाल की नहीं बल्कि 20 दिन पहले की है।
अगर बात करें वायरल वीडियो की तो वीडियो में सारा मेकअप करवा रही हैं। वीडियो में अमृता अरोड़ा और इब्राहिम अली खान भी नज़र आ रहे हैं। वीडियो की शुरुआत में इब्राहिम से सारा पूछती हैं कि वो क्या पी रहे हैं? जिस पर इब्राहिम अपनी कॉफी का नाम बताते हुए कहते हैं कि ये हेल्दी नहीं, लेकिन टेस्टी है। वहीं जब सारा से उनकी कॉफी के बारे में पूछा जाता है, तब सारा बताती हैं कि वो ब्लैक कॉफी विद नो मिल्क, नो शुगर पी रही हैं
जिसका जवाब देते हुए इब्राहिम अजीब-सा मुंह बना लेते हैं। जिसके बाद अमृता पूछती हैं कि शॉवर में कौन गाता है। जिस पर सारा कहती हैं कि वो हर जगह गाती हैं, वो कमाल की हैं। फिर सारा ‘चलो दिल दार चलो’ गाना गाने लग जाती हैं। फैंस को उनकी ये वीडियो काफी ज्यादा पसंद आ रही हैं।
वहीं, अगर बात करें सारा अली खान के वर्कफ्रंट की तो एक्ट्रेस जल्द ही फिल्म ‘लुप्पा-छुप्पी 2’ में नज़र आएंगी। उनकी ये फिल्म साल 2019 में रिलीज़ हुई ‘लुप्पा-छुप्पी’ की सीक्वल है। फिल्म ‘लुप्पा-छुप्पी’ में एक्ट्रेस कृति सेनन के साथ कार्तिक आर्यन नज़र आए थे। वहीं, इसकी सीक्वल में सारा अली खान के साथ एक्टर विक्की कौशल लीड रोल में रहेंगे। फैंस को उनकी इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार है। एक्ट्रेस की ये फिल्म इसी साल रिलीज़ होगी।