samatha ratha parabha 1662712215

साउथ एक्ट्रेस सामंझा रुथ प्रभु का हिंदी पट्टी में भी काफी नाम हो गया है। फैमिली मैन में उनकी विलेन वाली परफोर्मेंस को कौन भूल सकता है। इसके अलावा उन्होंने पुष्पा फिल्म में ‘ऊ अंटावा’ गाने से जो तहलका मचाया है वो आज भी जारी है और इस वजह से एक्ट्रेस का इंतजार पुष्पा 2 में भी रहेगा। अब सामंथा फिल्म यशोदा में नजर आएंगी। फिल्म का एक बड़ा ही धांसू सा टीजर रिलीज हुआ है। इस टीजर में सामंथा यशोदा नाम की कैरेक्टर प्ले कर रही हैं।

टीजर में डॉक्टर यशोदा से कहती हैं कि वो प्रेग्नेंट हैं और उन्हें भार नहीं उठाना है, खुद को गिरने फिसलने से बचाना है। इसके अलावा उन्हें किसी तरह का तनाव नहीं लेना है। लेकिन प्रेग्नेंसी के दौरान उनके साथ ठीक इन सबका उल्टा होता है। यशोदा किसी मिशन पर है और ये एक थ्रिलर फिल्म है। टीजर काफी जबरदस्त है और सामंथा ने एक बार फिर से अपनी एक्टिंग और एक्शन दोनों का ही जलवा दिखा दिया है।

सामंथा रुथ प्रभु की फिल्म यशोदा हिंदी में भी रिलीज हो रही है लेकिन इसका ये मतलब नहीं है कि ये उनका बॉलीवुड डेब्यू है। फिल्म तमिल और तेलुगू में भी रिलीज होगी। बस इसे अब हिंदी में भी डब करके दर्शकों को दिखाया जाएगा। क्योंकि जाहिर है साउथ का हिंदी पट्टी में भी काफी दबदबा रहता है। पिछले कुछ समय से बॉलीवुड की जगह साउथ की फिल्मों ने ही बॉक्स ऑफिस पर धमक जमाई है।

सामंथा की इस फिल्म को डायरेक्टर जोड़ी हरि और हरीश ने डायरेक्ट किया है जबकि शिवलेंका कृष्ण प्रसाद इसके प्रोड्यूसर हैं। इस फिल्म के अलावा सामंथा फिल्म शंकुतलम और खुशी में भी नजर आएंगी।