बॉलीवुड के भाईजान कहे जाने वाले सलमान खान का फ़िल्म इंडस्ट्री में एक अलग ही दबदबा है। अपने इतने साल के फिल्मी करियर में सलमान भी उन स्टार्स में से एक हैं जिन्होंने काफी तगड़ी फैन फॉलोइंग कमाई है। यही वजह है कि बीते 33 साल सलमान के करियर के सुपरस्टार के तौर पर निकले और आज भी जब वे उम्र के 55 वे पड़ाव पर पहुंच गए हैं उसके बाद भी वे फिल्मों में लीड रोल में ही दिखाई देते हैं। कहते हैं बॉलीवुड में उम्र बढ़ने के साथ-साथ कदर घटती जाती है। मगर लगता है सलमान इसके अपवाद है। वे उम्र बढ़ने के साथ-साथ ज़्यादा व्यस्त और पसंद किए जाने लगे हैं। हालांकि कई बार सलमान अपनी दबंगाई में ऐसी बातें कह जाते हैं जो विवाद को जन्म दे देती है।
हालांकि विवादों और सलमान का गहरा नाता रहा है, इसकी वजह से उन्हें जेल की हवा भी खानी पड़ी। मगर कभी इसका असर उनके फैन्स पर नहीं पड़ा सलमान के चाहने वाले उनके हर समय में उनके साथ रहे। मगर एक बार सलमान के मुंह से ऐसी बात निकल गयी जिसकी वजह से उनके चाहने वाले भी उनके आलोचक बन गए। दरअसल कुछ समय पहले एक फ़िल्म प्रमोशन के दौरान सलमान ने एक ऐसा बयान दे दिया जिसकी वजह से उन्हें काफी फजीहत उठानी पड़ी। इस मामले ने इतना तूल पकड़ा की राष्ट्रीय महिला आयोग ने भी इस मामले में संज्ञान लिया था। वहीं सलमान को भी लोगों ने खूब खरी खोटी सुनाई थी।
दरअसल इस विवाद का रिश्ता है वर्ष 2016 से, यह वही साल है जब सलमान की सुपर-डुपर हिट फिल्म सुल्तान रिलीज होनी थी। सुल्तान फ़िल्म में सलमान खान एक पहलवान की भूमिका निभाते हुए नज़र आये थे। गौरतलब है कि इस फ़िल्म के किरदार में ढलने के लिए सलमान को कड़ी मेहनत करनी पड़ी। एक पहलवान सा शरीर पाना इतना आसान नहीं इसके लिए खूब कसरत करनी पड़ती है। सलमान इस कसरत से बेहद थक भी जाते थे। यही वजह है कि जब वे प्रमोशन के दौरान ऐसी बातें कह गए जो उन्हें नहीं कहनी थी।
एक सवाल के जवाब में सलमान ने कहा – ”सुल्तान’ के कुश्ती वाले सीन के फिल्मांकन के बाद इतनी थकान होती थी कि मैं जब चलकर अखाड़े से बाहर आता तो मैं असल में एक रे प पी ड़िता के जैसा महसूस करता था। यह सब मेरे लिए बहुत मुश्किल था। मैं कदम आगे नहीं बढ़ा सकता था।”
सलमान अपनी बात रखते हुए आगे कहते हैं ”6 घंटे की शूटिंग के दौरान, मुझे बहुत ज़्यादा वजन उठाना पड़ता था, पहलवानों को धक्का देना पड़ता था। यह सब करना मेरे लिए बहुत मुश्किल था। मुझे रिंग में 120 किलो के एक ही शख्स को 10 बार अलग-अलग तरीकों से उठाकर पटकना होता था। ये सब करना मेरे लिए काफी मशक्कत भरा रहा। मैं कई बार उसे गिराने के चक्कर में खुद मैदान में गिर जाता था। अखाड़े वाले सीन की शूटिंग के बाद जब मैं बाहर निकलता था तो एक ‘रे प पीड़िता’ की तरह महसूस करता था।” हालांकि बाद में सलमान को एहसास होता है और वो कहते हैं – “मुझे ऐसा लगता है कि मैंने जो अभी कहा, नहीं कहना चाहिए था।”
सलमान जे सफाई देने के बाद भी बॉलीवुड के दबंग को उनकी इस गलती के लिए नहीं बख्शा गया। उनका पूरे देश में विरोध हुआ, ना सिर्फ आम लोग बल्कि फिल्मी हस्तियों ने भी उनकी इस बयान पर आलोचना की। सलमान के दोस्त और बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शन आमिर खान ने इस बारे में बात करते हुए कहा था – ”मुझे मीडिया रिपोर्ट से सलमान के कमेंट के बारे में पता चला रहा है। जिसमें कहा गया है कि उन्होंने ऐसी बात कही है। मुझे लगता है कि सलमान खान ने जो कहा है वह काफी दुर्भाग्यपूर्ण और असंवेदनशील था।”