करीना कपूर और सैफ अली खान आज बेटे तैमूर अली खान के स्कूल में स्पोर्ट्स डे मनाया गया। इस खास मौके पर दोनों एक्टर्स बेटे को सपोर्ट करने स्कूल पहुंचे। तैमूर मुंबई के सबसे पॉपुलर धीरू भाई अंबानी स्कूल में पढ़ते हैं। इसी स्कूल में करण जौहर लके बच्चे यश और रूही और शाहिद कपूर-मीरा राजपूत की बेटी मीशा भी पढ़ती हैं। स्पोर्ट्स डे के मौके पर बाकी सेलेब्स भी अपनों बच्चों का हौसला बढ़ाने और खुद खेल का हिस्सा बनने पहुंचे।
करीना कपूर ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर स्कूल की कुछ तस्वीरें शेयर की हैं। पहली तस्वीर में तैमूर को करण जौहर के बच्चे यश और रूही के साथ रेस में खड़े होते हुए देखा जा सकता है। अगली तस्वीर में सैफ अली खान भी बाकी पिताओं के साथ रेस की लाइन में खड़े देखे जा सकता है। पेरेंट्स के लिए रखे गए स्पोर्ट्स कम्पटीशन में सभी ने भाग लिया और अपने बच्चों को भो प्राउड फील करवाया।
मीरा राजपूत ने तो स्पोर्ट्स में भाग लेकर पहला पायदान। भी हासिल किया। करण जौहर ने भी सर्टिफिकेट जीता है। दोनों ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर कुछ तस्वीरें शेयर की हैं। सेलेब्स को सर्टिफिकेट के साथ देखा जा सकता है।
बता दें, करीना कपूर हर मौके पर बेटे को सपोर्ट करने उनके स्कूल में जाती देखी गई है। इस बार सैफ अली खान भी बेटे को सपोर्ट करने पहुंचे। स्कूल निकलने से पहले करीना और सैफ ने एक दूसरे को किस भी किया जिसकी तस्वीरें मौजूद पैपराजी के कैमरे में कैद हो गई। तस्वीर में कैप पहने हुए नज़र आई। सैफ बेटे तैमूर को कंधे पर उठाये बीवी को किस करते नज़र आ रहे हैं। ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। दूसरी तरफ करण जौहर और मीरा राजपूत ने भी बच्चों को प्राउड फील करवाया।