बॉलीवुड इंडस्ट्री की खूबसूरत अदाकारा रानी मुखर्जी आज किसी पहचान की मोहताज नहीं है। रानी एक ऐसी अभिनेत्री है जो अपने दमदार अभिनय के लिए जानी जाती है। उन्होंने अपने करियर में हर किरदार को बेहद ही बखूबी निभाया और लोग आज भी उनकी एक्टिंग के कायल हैं। इसके अलावा रानी मुखर्जी अपने फैशन सेंस के लिए भी सुर्खियों में रहती है।
कई बार वह अपने स्टाइलिश ड्रेस से फैंस का दिल जीत लेती है। लेकिन हाल ही में रानी मुखर्जी कुछ ऐसी ड्रेस पहने दिखी जिसके चलते वह ट्रोलर्स के निशाने पर आ गई। यूजर्स रानी मुखर्जी को उनकी ड्रेस को लेकर कई तरह के कमेंट कर रहे हैं और उन्हें सोशल मीडिया पर बुरी तरह ट्रोल किया जा रहा है।
अनिल कपूर की पत्नी के जन्मदिन पर पहुंची थी रानी
दरअसल, 25 मार्च 2022 को मशहूर अभिनेता अनिल कपूर की पत्नी सुनीता कपूर का जन्मदिन था। ऐसे में इस पार्टी में बॉलीवुड इंडस्ट्री से जुड़े कई सितारे शामिल हुए थे। वहीं रानी मुखर्जी भी इस पार्टी में शामिल हुई। दिलचस्प बात यह है कि रानी मुखर्जी को देखते ही अभिनेता अनिल कपूर नंगे पांव उनके पास आ गए और फोटो खिंचवाने लगे। ऐसे में अनिल कपूर की इस सादगी को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं। वहीं सोशल मीडिया पर इससे जुड़ा एक वीडियो भी वायरल हो रहा है
अपनी ड्रेस को लेकर ट्रोल हुईं रानी मुखर्जी:अनिल कपूर के साथ जमकर पोज दे रही रानी मुखर्जी ने इस दौरान पर्पल कलर का टॉप पहना हुआ था। इसके साथ ही उन्होंने रंगीन प्लाजो केरी किया था। अपनी ड्रेस से मैच होती हुई सैंडल भी रानी मुखर्जी ने पहनी हुई थी। रानी मुखर्जी इस ड्रेस में काफी खूबसूरत लग रही थी। लेकिन सोशल मीडिया पर यूजर्स को उनका यह अंदाज पसंद नहीं आया और उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया।
एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा कि, “रानी मुखर्जी को स्टाइलिस्ट की सख्त जरूरत है” तो वही दूसरे ने लिखा कि, “उनके ड्रेसिंग सेंस को देखिए ग्रीन बैग के साथ ग्रीन सैंडल” एक यूजर ने लिखा कि, “काम वाली लग रही है” इसके अलावा उन्हें कई लोगों ने उनकी ड्रेस को लेकर सुझाव भी दिया। हालांकि रानी मुखर्जी के कई फैंस ने उनकी तारीफ भी की।