छोटे पर्दे पर आज भी सबसे हिट पौराणिक सीरियल माने जाने वाले ‘रामायण’ की यादें दर्शकों के जेहन में ताजा है. इसी शो ने डायरेक्टर रामानंद सागर को रातों-रात स्टार बना दिया था. वहीं, दूसरी ओर रामानंद सागर की पड़पोती साक्षी चोपड़ा (Sakshi Chopra) आज अपनी बोल्डनेस के कारण सुर्खियों में बनी रहती हैं. साक्षी के बोल्ड लुक के आगे हॉलीवुड की बड़ी-बड़ी एक्ट्रेस भी फीकी नजर आती हैं.
अब एक बार फिर से साक्षी मुंबई की सड़कों पर घूमती हुईं कैमरे में कैद हुई हैं. इस दौरान उन्होंने पैपराजी को ऐसे पोज दिए कि लोग दंग रह गए. साक्षी का एक वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होने लगा है.यहां वह रेड ट्राउजर, मैचिंग की ब्रालेट और कोट पहने दिख रही हैं. उन्होंने अपने लुक को कंप्लीट करने के लिए ब्लैक गॉगल्स, गोल्डन बालियां और गले में दो चेन पहनी हुई हैं.
View this post on Instagram
साक्षी यहां किसी रेस्टोरेंट में जा रही थीं. लेकिन उन्होंने जैसे ही वहां मौजूद पैपराजी को देखा वह अपना कोट उतारकर पोज देने लगीं. इसके बाद वह रेस्टोरेंट के अंदर चली गईं. अब साक्षी का ये अंदाज हर किसी को हैरान कर रहा है. अपने कपड़ों और इतनी बोल्डनेस के कारण वह ट्रोलर्स के निशाने पर आ गई हैं.
गौरतलब है कि साक्षी रामानंद सागर के बेटे मोती सागर की बेटी मीनाक्षी सागर चोपड़ा की बेटी हैं. वह लॉस एंजेलिस में रहती हैं. उन्होंने अमेरिका में फिल्म और एक्टिंग का कोर्स भी किया है. फिलहाल साक्षी एक टैलेंट कंपनी चलाती हैं. उनके इंस्टाग्राम पेज पर नजर डाली जाए तो साक्षी अपनी हर फोटो में इससे कई ज्यादा बोल्ड दिखी हैं.