बॉयफ्रेंड से सड़क पर KISS मांग रही थीं राखी सावंत, आदिल ने एक्ट्रेस को सरेआम पैर से पीटा…

Rakhi Sawant Beaten Video: राखी सावंत का एक लेटेस्ट वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है जो कि काफी तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में किस की डिमांड करने पर राखी को आदिल जोर से पैर से मारते दिखाई दे रहे हैं.Rakhi Sawant Adil Video: एक्ट्रेस राखी सावंत हर दिन कुछ ना कुछ कॉन्ट्रोवर्सी खड़ी करती रहती हैं. अब एक बार फिर से राखी सावंत का एक लेटेस्ट वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है जो कि काफी तेजी से वायरल हो रहा है. हर दिन राखी घर से निकलते ही पैपराजी के साथ खूब मस्ती करती दिखाई देती हैं. कुछ ऐसी ही इस बार भी करती दिखाई दीं लेकिन इस बार बॉयफ्रेंड के साथ मस्ती करना राखी को जरा भारी पड़ गया है.

राखी सावंत का मजेदार वीडियो-राखी सावंत को पैपरजी ने उनके बॉयफ्रेंड के साथ स्पॉट किया. इस दौरान राखी काफी मस्ती भरे मूड में दिखाई दीं और एक्ट्रेस अचानक बॉयफ्रेंड से किस की डिमांड करने लगीं. ऐसे में आदिल पर भी मस्ती चढ़ी थी. मजाक में आदिल ने अपनी पैर को मोड़कर घुटने से राखी की बैक पर जोर से मारा. राखी के एक्सप्रेशन से साफ है कि उन्हें काफी जोर से लगी. ऐसे में नेटिजंस का कहना है कि इस बार आदिल के साथ मस्ती करना राखी को काफी बारी पड़ गया है. राखी और आदिल की जोड़ी

सोशल मीडिया पर राखी और आदिल की मस्ती का ये वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है. आपको बता दें कि जहां राखी अपने बिंदास अंदाज के लिए मशहूर हैं तो वहीं आदिल राखी के साथ काफी शर्मीले और शाय अंदाज में दिखाई देते हैं. आदिल और राखी की जोड़ी उनके फैंस को काफी पसंद है और फैंस इनके वीडियोज को भी काफी पसंद करते हैं.

रणवीर सिंह के न्यूड फोटोशूट पर राखी का रिएक्शन-इस दौरान राखी सावंत ने रणवीर सिंह के न्यूड फोटोशूट के बारे में भी बात की. राखी सावंत ने रणवीर सिंह के न्यूड होने का कारण बता दिया है. राखी सावंत से पैपराजी ने रणवीर सिंह के न्यूड फोटो को लेकर सवाल किया तो राखी गुस्से में आ गईं और कहने लगीं कि रणवीर ने कोई न्यूड फोटो नहीं खिंचवाया है बल्कि न्यूड तो लोगों की आंखे हैं. वो मेरा दोस्त है. गर्मी इतनी है कि रणवीर एसी चलाकर नहाने गया कि उनके कपड़े एक बंदर उठाकर ले गया था. अब सोशल मीडिया पर ये वीडियो छा गई है और राखी सावंत का ये चुलबुलापन काफी पसंद किया जा रहा है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)

राखी सावंत आदिल दुर्रानी की शादी-बता दें कि राखी और आदिल की शादी का उनके फैंस को काफी बेसब्री से इंतजार है. अक्सर राखी अपनी और आदिल की शादी के बारे में बातें भी करती दिखाई देती है लेकिन अभी तक राखी ने ये कंफर्म नहीं किया है कि आखिर वो और आदिल कब शादी रचाएंगे.