राखी सावंत की लाइफ कभी भी नॉर्मल नहीं रहती, उसमें कोई ना कोई ड्रामा चलता ही रहता है। हाल ही में जिम के बाहर स्पॉट हुई राखी का सामना जब पैपराजी से हुआ तो वो रोने लगीं।
फूट-फूटकर रोते हुए राखी ने कहा कि मुझे आदिल धमकी दे रहा है कि मैं तीन शादियां और कर सकता हूं वो भी बिना तुम्हें तलाक दिए। राखी ने कहा कि मैंने तो इसके लिए धर्म भी बदला फिर भी ये किसी और लड़की के प्यार में पड़ा हुआ है।
View this post on Instagram
उन्होंने कहा कि मेरे शादीशुदा जीवन पर खतरा मंडरा रहा है कि कब मुझे आदिल तलाक दे देगा। वो मुझे कहता है कि तुम मीडिया में जाकर सारी बातें क्यों करती हो, तो मैं बता दूं कि अगर मैं ऐसा ना करूं तो मैं भी शायद फ्रिज में मिलूंगी।
राखी का दावा है कि जब वो बिग बॉस मराठी में थीं तो आदिल के संबंध किसी और लड़की से हो गए और अब वो लड़की, आदिल को ब्लैकमेल कर रही है।