ग्लोबल स्टार प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. इन दिनों एक्ट्रेस अपनी आगामी वेब सीरीज ‘सिटाडेल’ का प्रमोशन कर रही हैं. मुंबई में इसके प्रमोशन के बाद प्रियंका हाल ही में लंदन के लिए रवाना हुईं. प्रियंका अपने पति निक जोनास (Nick Jonas) और उनकी बेटी मालती मैरी के साथ लंदन में हैं. ‘सिटाडेल’ के बिजी प्रमोशन के बीच प्रियंका शुक्रवार को जोनास ब्रदर्स म्यूजिक कॉन्सर्ट में नजर आईं. उनकी लेटेस्ट फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं, जिसमें वो अपनी भाभी सोफी टर्नर (Sophie Turner) के साथ पोज़ देती नजर आ रही हैं.
प्रियंका चोपड़ा और निक जोनास के फैन क्लब से इस फोटो को शेयर किया गया है. इसमें प्रियंका कलरफुल बॉडीकॉन ड्रेस पहने नजर आ रही हैं. उन्होंने अपने लुक को एक तरफ बालों के साथ पेयर कर रखा है. वहीं सोफी येलो को-ऑर्ड आउटफिट पहने नजर आ रही हैं. दोनों इस फोटो में बेहद खूबसूरत लग रही हैं, वहीं फैंस भी इस तस्वीर में पर जमकर कमेंट कर रहे हैं.
View this post on Instagram
इस फोटो पर दोनों के फैंस फिदा हो गए हैं. एक प्रशंसक ने लिखा, ‘आप दोनों काफी खूबसूरत लग रही हैं.’ एक अन्य फैन ने लिखा, ‘द क्वीन्स… लव देम.’ बता दें, सोफी टर्नर हॉलीवुड एक्ट्रेस हैं जो ‘गेम और थ्रोंस’ जैसी फिल्मों में नजर आ चुकी हैं. एक्ट्रेस निक जोनास के भाई जो जोनास की पत्नी हैं.
हाल ही में प्रियंका चोपड़ा ने पति निक के कॉन्सर्ट की कुछ फोटोज शेयर की थीं. उनके साथ इस शो के दौरान उनकी बेटी मालती मैरी और प्रियंका की मां मधु चोपड़ा भी उनके साथ शामिल हुईं. एक फोटो में निक स्टेज पर साउंड चेक के दौरान अपनी बेटी को हाथ में लिए नजर आए थे. फोटो शेयर करने के साथ प्रियंका ने लिखा था, ‘व्हाट अ नाइट.’