Priyanka Chopra और Nick Jonas ने बेटी मालती के साथ मनाई पहली दिवाली, तीनों ने व्हाइट में की ट्विनिंग

Priyanka Chopra Diwali Celebration: ग्लोबल आइकन प्रियंका चोपड़ा और उनके पति फेमस एक्टर-सिंगर निक जोनस फिलहाल पैरेंट्स का रोल एंजॉय कर रहे हैं. इस पावर कपल ने जनवरी 2022 में सरोगेसी जरिए अपनी बेटी मालती मैरी का वेलकम किया था. प्रियंका और उनके पति निक अक्सर अपने फैंस और फॉलोअर्स को इंस्टाग्राम पर अपनी बेटी की झलक दिखाते रहते हैं. इन सबके बीच हमेशा की तरह इस साल भी प्रियंका और निक का दिवाली सेलिब्रेशन शानदार रहा.

निक ने दिवाली सेलिब्रेशन की तस्वीरें की शेयर

इस प्यारे कपल ने इस साल अपनी बेटी मालती के साथ पहली दिवाली सेलिब्रेट की थी. हाल ही में, निक जोनस ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर अपने फैंस के लिए बेटी और पत्नी प्रियंका के साथ रोशनी के त्योहार दिवाली सेलिब्रेशन की तस्वीर भी शेयर की थी. तस्वीरों में, प्रियंका चोपड़ा, निक जोनस और मालती एक साथ दीवाली पूजा करते हुए नजर आ रहे हैं. इस खास मौके पर तीनों ऑफ-व्हाइट आउटफिट में ट्विनिंग करते दिखाई दे रहे हैं. हालांकि, निक द्वारा शेयर की गई तस्वीरों में मालती का चेहरा सामने नहीं आया है. वहीं तस्वीर शेयर करने के साथ एक्टर-सिंगर ने कैप्शन में लिखा है, “मेरे ️प्यार के साथ इतना सुंदर दिवाली उत्सव. सभी को दीपावली की शुभकामनाएं.

प्रियंका हर इंडियन फेस्टिवल को मनाती हैं

बता दें कि प्रियंका शादी के बाद से अब इंडिया में नहीं रहती हैं लेकिन सात समंदर पार रहने के बावजूद वे हर भारतीय त्योहार को पूरी परंपरा के साथ सेलिब्रेट करती हैं. वहीं उनके पति निक जोनस भी प्रियंका के साथ हर इंडियन फेस्टिवल को मनाते हैं. इसकी तस्वीरें भी ये कपल सोशल मीडिया पर शेयर करता रहता है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Nick Jonas (@nickjonas)


प्रियंका चोपड़ा वर्क फ्रंट

टैलेंटेड एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा के पास कई प्रोजेक्ट्स हैं. वह जासूसी थ्रिलर सीरीज़ सिटाडेल और रोमांटिक कॉमेडी इट्स ऑल कमिंग बैक टू मी में काफी अहम रोल प्ले कर रही हैं. प्रियंका चोपड़ा मच अवेटेड बॉलीवुड फिल्म ‘जी ले जरा’ से कम बैक भी कर रही हैं. फरहान अख्तर के इस प्रोजेक्ट में प्रियंका के साथ एक्ट्रेस आलिया भट्ट और कैटरीना कैफ भी स्क्रीन शेयर करती नजर आएंगीं.