प्रिया प्रकाश वारियर पर चढ़ा ‘बेशर्म रंग’ का खुमार, VIDEO देख फैंस हुए शॉक्ड

शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण की फिल्म ‘Pathaan’ के गाने इन दिनों सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं। आम लोग हों या सेलेब्स सभी दीपिका के गाने ‘बेशर्म रंग’ पर रील्स बना रहे हैं। इस गाने को लेकर जितना बवाल हुआ है ये उतना ही फेमस हो चुका है। अब ‘पठान’ के इस गाने पर विंक गर्ल Priya Prakash Varrier ने भी एक वीडियो बनाया है जो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में प्रिया प्रकाश वारियर ‘बेशर्म रंग’ को गा रही हैं। वीडियो में प्रिया प्रकाश का सिंपल लुक देखकर फैंस उनकी तारीफ कर रहे हैं। बता दें कि प्रिया प्रकाश वारियर को एक्टिंग के साथ-साथ गाने गाना भी पसंद है।

 

Priya Prakash Varrier ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, ‘इस गाने से प्यार की खातिर।’ वीडियो में प्रिया प्रकाश ब्लैक कैप और ग्रीन टीशर्ट पहने कूल लुक में नजर आ रही हैं। प्रिया प्रकाश के इस वीडियो को लाखों लाइक्स मिल चुके हैं और फैंस उनकी तारीफ करते नहीं थक रहे हैं। लोगों का कहना है कि प्रिया ने ये गाना बहुत अच्छा गाया है। एक यूजर ने लिखा, ‘प्रिया आपका ये गाना बार-बार सुनने का मन कर रहा है।’ एक दूसरे यूजर ने लिखा, ‘इस गाने को सुनकर लग रहा है कि इसे प्रिया ने ही गाया है।’ आंख मारने से रातोंरात स्टार बनीं प्रिया प्रकाश वारियर को इंस्टाग्राम पर 7.3 मिलियन लोग फॉलो करते हैं


Priya Prakash Varrier भी अक्सर फैंस के साथ अपनी तस्वीरें और वीडियो शेयर करते रहती हैं। 28 अक्टूबर, 1999 को केरल के त्रिशूर में जन्मीं Priya Prakash Varrier ने 2021 में फिल्म ‘चेक’ से तेलुगू सिनेमा की दुनिया में डेब्यू किया था। आने वाले समय में प्रिया प्रकाश बॉलीवुड में फिल्म ‘श्रीदेवी बंगलो’ में नजर आएंगी। फिल्म ‘उरु अदार लव’ के एक गाने में Priya Prakash Varrier ने आंख मारी थी जिसका वीडियो वायरल होने के बाद वह रातों रात करोड़ों लोगों की फेवरेट बन गई थीं।